Dhanbad Corona News Update : धनबाद में मिले 17 नए कोरोना संक्रमित, शनिवार को कम जारी हुई रिपोर्ट

Dhanbad Corona News Update धनबाद में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 17 मरीज मिले हैं। हालांकि जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1750 से पार हो गई है।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 10:24 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 10:28 PM (IST)
Dhanbad Corona News Update : धनबाद में मिले 17 नए कोरोना संक्रमित, शनिवार को कम जारी हुई रिपोर्ट
Dhanbad Corona News Update : धनबाद में मिले 17 नए कोरोना संक्रमित, शनिवार को कम जारी हुई रिपोर्ट

धनबाद, जेएनएन। Dhanbad Corona News Update धनबाद जिले में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 17 नए मरीज मिले हैं। पिछले कुछ दिनों से जिले में हर रोज 50 से अधिक संक्रमित मिल रहे थे, लेकिन शनिवार को मात्र 17 मरीज मिले हैं। हालांकि, शनिवार को कोरोना जांच में लगे लैब टेक्नीशियन और स्वास्थ्य कर्मचारी रैपिड किट से कोरोना जांच की प्रशिक्षण में शामिल थे, जिसके कारण कम रिपोर्ट जारी हो सकी। इसी वजह से कोरोना संक्रमितों के संख्या में कमी आई है। मेडिकल सूत्रों की माने तो जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1750 से पार हो गई है। इसमें से एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 400 से ऊपर है।

ऑडिटोरियम पहुंचे उपायुक्त : जिले में 16 और 17 अगस्त को दो दिनों में 10 हजार लोगों का रैपिड किट से जांच करने का लक्ष्य रखा गया है। इसको लेकर शनिवार को लैब टेक्नीशियन और स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। पीएमसीएच के ऑडिटोरियम में जारी इस प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि डीसी उमाशंकर सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने प्रशिक्षण के बाबत जानकारी ली। रविवार और सोमवार को जिले के विभिन्न जगहों पर आम लोगों की जांच की जाएगी।

कोयला नगर में मिले 3 मरीज : शनिवार को जारी रिपोर्ट में कोयला नगर क्षेत्र से तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। देर रात सभी मरीजों को अस्पतालों में भर्ती करने की प्रक्रिया जारी रही। पीएमसीएच के भी एक मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उसे ही कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया।

chat bot
आपका साथी