धनबाद ने ग्रुप सी के मुकाबले में साहिबगंज को 103 रनों से दी शिकस्त

धनबाद और जमशेदपुर ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए जेएससीए अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में गुरुवार को मेजबान धनबाद ने ग्रुप सी के मुकाबले में साहिबगंज को 103 रनों से हरा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 07:53 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 07:53 PM (IST)
धनबाद ने ग्रुप सी के मुकाबले में साहिबगंज को 103 रनों से दी शिकस्त
धनबाद ने ग्रुप सी के मुकाबले में साहिबगंज को 103 रनों से दी शिकस्त

धनबाद : धनबाद और जमशेदपुर ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए जेएससीए अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में गुरुवार को मेजबान धनबाद ने ग्रुप सी के मुकाबले में साहिबगंज को 103 रनों से हरा दिया। इसी के साथ जियलगोरा स्टेडियम में ग्रुप डी के दूसरे मैच में जमशेदपुर ने कोडरमा को नौ विकेट से हरा दिया। साहिबगंज ने टास जीत धनबाद को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। धनबाद 40.2 ओवर में 171 रन बनाए। सिद्धार्थ पाल ने 42, प्रेम कुमार ने 31, राजवीर सिंह ने 25, प्रकाश कुमार सिंह ने 18 और अर्चित श्रीवास्तव ने 17 रन बनाए। साहिबगंज के कृष कुमार 41 पर चार, फैजान आलम ने 24 पर दो और मो अरबाज ने 24 पर दो विकेट चटकाए। जवाबी पारी में साहिबगंज की पूरी टीम 36 गेंदों पर 68 रनों पर आउट हो गई। सरताज आलम ने 28 रन बनाए। राजवीर ने गेंदबाजी में भी जलवा दिखाते हुए 27 पर चार विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच बने। सुनील मोहली ने 12 और एकलव्य सिंह ने आठ रन देते हुए दो-दो विकेट लिए। प्रकाश कुमार सिंह को एक विकेट मिला। राजवीर को डीसीए के उपाध्यक्ष साधवेंद्र सिंह ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सौंपा। चेतन ने कोडरमा को दिया झटका :

जियलगोरा स्टेडियम में टास हार पहले बल्लेबाजी करने उतरे कोडरमा के बल्लेबाजों ने जमशेदपुर के चेतन कुमार की शानदार गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए। कोडरमा की टीम 18 ओवर में महज 59 रनों पर आउट हो गई। नारायण चौधरी ने 22, पीयूष कुमार ने 15 और अंकित कुमार ने 11 रन बनाए। चेतन ने 12 रन देते हुए पोच विकेट झटके। प्रिस मिश्रा को दो विकेट मिला। बाद में जमशेदपुर ने अक्षत सिंह (14) का विकेट गंवाते हुए 5.4 ओवर में 60 रन बना मैच नौ विकेट से जीत लिया। विशेष दत्ता 21 और दुर्गेश कुमार आठ रन बनाकर नाबाद रहे। मैन आफ द मैच चुने गए चेतन कुमार को बीसीसीएल लोदना एरिया के उप कार्मिक प्रबंधक डीके भगत ने पुरस्कार प्रदान किया।

chat bot
आपका साथी