Railway Station Ratings: इंवायरंमेंट परफॉर्मेंस बेस्ड रेटिंग में Dhanbad व Ranchi का डंका, New Delhi धड़ाम...देख‍िए पूरी ल‍िस्‍ट

धनबाद और रांची रेलवे स्टेशन ने लंबी छलांग लगाई है और देश की राजधानी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को करारी शिकस्त दे दी है। हम बात कर रहे हैं रेलवे स्टेशनों के इंवायरंमेंट परफॉर्मेंस बेस्ड रेटिंग में सात बड़े रेलवे स्टेशनों को पछाड़ दिया है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Mon, 15 Mar 2021 02:40 PM (IST) Updated:Mon, 15 Mar 2021 02:40 PM (IST)
Railway Station Ratings: इंवायरंमेंट परफॉर्मेंस  बेस्ड  रेटिंग में Dhanbad व Ranchi का डंका, New Delhi धड़ाम...देख‍िए पूरी ल‍िस्‍ट
धनबाद और रांची रेलवे स्टेशन ने लंबी छलांग लगाई है । (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

तापस बनर्जी, धनबाद : धनबाद और रांची रेलवे स्टेशन ने लंबी छलांग लगाई है और देश की राजधानी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को करारी शिकस्त दे दी है। हम बात कर रहे हैं रेलवे स्टेशनों के इंवायरंमेंट परफॉर्मेंस  बेस्ड  रेटिंग यानी पर्यावरण के मामले में हुए सुधार आधारित रेटिंग का जिसमें झारखंड के दोनों रेलवे स्टेशनों ने नई दिल्ली समेत देश के सात बड़े रेलवे स्टेशनों को पछाड़ दिया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लिन 36 रेलवे स्टेशनों की लिस्ट जारी की है। उनमें धनबाद और रांची दोनों ही रेलवे स्टेशन पर्यावरण के क्षेत्र में किए गए सुधार में औसत से बेहतर हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का ग्राफ गिर गया और उसे औसत से भी नीचे वाले रेटिंग में जगह मिली है।

 इन स्टेशनों को मिला औसत से नीचे की रेटिंग 

नई दिल्ली, राजेंद्र नगर, सियालदह, विजयवाड़ा, विजयनगरम, मंडुआडीह और केचुगुड़ा।

 720 रेलवे स्टेशनों को मिलेगी पर्यावरण सुधार परफॉर्मेंस आधारित रेटिंग 

नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल ने देशभर के 720 रेलवे स्टेशनों में पर्यावरण सुधार को लेकर किए गए कार्यों का भौतिक निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने का आदेश पहले ही दे दिया है। इसकी जिम्मेदारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सौंपी गई है। पहले चरण में 36 रेलवे स्टेशनों की रैंकिंग की गई थी जिनकी सूची जारी कर दी गई है। हालांकि इन रेलवे स्टेशनों को ईको स्मार्ट का दर्जा मिलना था जो अब तक नहीं मिल सका है। इसके मद्देनजर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 31 मार्च तक सभी 720 रेलवे स्टेशनों से जुड़ी रिपोर्ट तैयार कर लेने का लक्ष्य तय किया है। प्रदूषण को लेकर की जानेवाली व्यवस्था के तहत प्रदूषण विभाग की रिपोर्ट के आधार पर रेलवे स्टेशन की रेटिंग तय की जाएगी। इसे लेकर रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को तैयारी शुरू करने का निर्देश जारी कर दिया है।


 कौन -कौन हैं टॉप पर 

जयपुर, विशाखापत्तनम, मैसूर, बड़ोदरा और बिलासपुर

 उत्तर प्रदेश के प्रमुख रेलवे स्टेशन औसत पर 

वाराणसी, आगरा और प्रयागराज

 धनबाद-रांची की बराबरी वाले रेलवे स्टेशन 

मुंबई सेंट्रल, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, हावड़ा, लखनऊ, तिरुअनंतपुरम, रायपुर, पुणे, जोधपुर, अजमेर, जबलपुर, गुवाहाटी

 झारखंड के इन रेलवे स्टेशनों को किया गया शामिल 

धनबाद, वैद्यनाथधाम, बासुकीनाथ, बोकारो, चक्रधरपुर, डालटनगंज, देवघर, जसीडीह, गढ़वा रोड, हटिया, कोडरमा, मधुपुर, पारसनाथ, रांची और टाटानगर

chat bot
आपका साथी