धनबाद में सरकारी जमीन हड़पने वालों की खैर नहीं, मुक्त कराने के लिए जल्द चेलगा कानून का डंडा

एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। वही पॉलिटेक्निक वाले मामले में उनका कहना था कि राज्य उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पत्र लिखकर पॉलिटेक्निक का जमीन कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिए जाने की शिकायत की थी।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 10:40 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 10:40 AM (IST)
धनबाद में सरकारी जमीन हड़पने वालों की खैर नहीं, मुक्त कराने के लिए जल्द चेलगा कानून का डंडा
आमाघाटा माैजा में सरकारी जमीन मुक्त कराने की कार्रवाई ( फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। यदि आपने सरकारी जमीन पर गलत तरीके से कब्जा कर रखा है; तो उसे जल्द खाली कर दें। नहीं तो प्रशासन कार्रवाई करते हुए आपको उस जमीन से बेदखल कर सकता है। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इसी क्रम में सोमवार से अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान शुरू कर दिया गया है। इस अभियान की शुरुआत करते हुए एसडीओ सदर धनबाद और धनबाद सीओ ने पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित जमीन की मापी शुरू करा दी है। मापी पूरी होने के बाद अतिक्रमणकारियों की एक सूची बना उन्हें जमीन खाली करने के लिए नोटिस भेजा जाएगा। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनसे सख्ती के साथ जमीन तो खाली कराई ही जाएगी। साथ ही उन पर विधि सम्मत कार्रवाई भी होगी।

एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। वही पॉलिटेक्निक वाले मामले में उनका कहना था कि राज्य उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पत्र लिखकर पॉलिटेक्निक का जमीन कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिए जाने की शिकायत की थी। डीसी को भेजे गए पत्र में अधिकारियों ने जमीन खाली करने का आग्रह किया था। उसी के आलोक में आज से जमीन मापी की गई है। साथ में संभावित अतिक्रमणकारियों से उनके जमीन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं। दस्तावेजों का पर्याप्त अवलोकन करने के बाद जो अवैध रूप से रह रहे हैं उन्हें जमीन खाली करने के लिए कहा जाएगा। एसडीओ ने आगे बतिया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शहर के दो और क्षेत्रों में भी अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराया गया है।

chat bot
आपका साथी