923 बूथ बनेंगे निगम क्षेत्र में, ईवीएम की जांच अंतिम चरण में

जागरण संवाददाता धनबाद राज्य निर्वाचन आयोग सूबे में लंबित पड़े नगर निकायों से संबंधित चुनाव सितंबर के अंतिम या अक्टूबर के पहले सप्ताह में कराने की तैयारी कर रहा है। इसको लेकर आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने पत्र लिख कर सभी संबंधित उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को चुनाव पूर्व तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 05:00 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 05:00 AM (IST)
923 बूथ बनेंगे निगम क्षेत्र में, ईवीएम की जांच अंतिम चरण में
923 बूथ बनेंगे निगम क्षेत्र में, ईवीएम की जांच अंतिम चरण में

जागरण संवाददाता, धनबाद : राज्य निर्वाचन आयोग सूबे में लंबित पड़े नगर निकायों से संबंधित चुनाव सितंबर के अंतिम या अक्टूबर के पहले सप्ताह में कराने की तैयारी कर रहा है। इसको लेकर आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने पत्र लिख कर सभी संबंधित उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को चुनाव पूर्व तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया है। वहीं सचिव का पत्र मिलने के बाद जिले में निगम के चुनाव के साथ चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड एक के लिए होनेवाले चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। इसकी जानकारी देते हुए जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडेय ने बताया कि कुछ तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है, तो कुछ को अंतिम रूप देने की तैयारी हो रही है। नगर निगम में मेयर, उपमेयर के साथ 55 वार्डों के पार्षदों का भी निर्वाचन होना है। वहीं चिरकुंडा नगर परिषद के खाली पड़े वार्ड एक के पार्षद का भी चुनाव होना है। ऐसे में दोनों निकायों के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन करने के साथ मतदान और मतगणना केंद्रों का निर्धारण हो गया है। निगम के लिए कुल 923 मतदान केंद्र बनाए गए हैं तो परिषद के लिए दो। वहीं इस बार चुनाव इवीएम से होने हैं। इसके लिए पर्याप्त संख्या में इवीएम ओडिशा से मंगाए जा चुके हैं। जबकि कंट्रोल और बैलेट यूनिट भी आयोग से मिल चुका है। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इवीएम की जांच इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन के इंजीनियरों की देखरेख में शुरू करा दिया गया है। जिसके अगले शनिवार तक पूरे हो जाने की संभावना है। चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव से संबंधित सभी कोषांगों का भी गठन किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी