DGMS Gas Testing Exam: 61 अभ्यर्थी पास, 169 को आवेदन में सुधार का मिला समय

डीजीएमएस ने जांच के क्रम में पाया गया कि अभ्यर्थियों के आवेदनों में कई तरह की त्रुटि हैं। शपथ पत्र जन्मतिथि अनुभव प्रमाण पत्र पहचान पत्र आचरण प्रमाण पत्र जमा करने में खामियां आदि पाई गई है। पूरी सूची डीजीएमएस ने जारी कर दी है।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 09:58 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 10:11 AM (IST)
DGMS Gas Testing Exam: 61 अभ्यर्थी पास, 169 को आवेदन में सुधार का मिला समय
खान सुरक्षा महानिदेशालय गैस परीक्षण परीक्षा आयोजित करता है ( प्रतीकात्मक फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। खान सुरक्षा महानिदेशालय (DGMS) ने गैस परीक्षण सक्षमता प्रमाण पत्र परीक्षा के 169 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए हैं। परीक्षा नियंत्रण विभाग द्वारा आवेदनों की जांच करने के बाद यह निर्णय लिया है। डीजीएमएस मध्य जोन धनबाद ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए फिर से आवेदन करने का मौका भी दिया है। उन्हें खामियों को पूरा कर फिर से आवेदन करने लिए समय दिया गया है। 

जांच के क्रम में पाया गया कि आवेदनों में कई तरह की त्रुटि हैं।  शपथ पत्र, जन्मतिथि, अनुभव प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, आचरण प्रमाण पत्र जमा करने में खामियां पाई गई हैं। पूरी सूची डीजीएमएस ने जारी कर दी है। वहीं 13 जनवरी को लिए गए परीक्षा में 61 अभ्यर्थी पास हुए। पास हुए अभ्यर्थी की सूची भी विभाग की ओर से जारी कर दी गई है। डीजीएमएस के डीजी प्रभात कुमार का स्पष्ट कहना है कि पारदर्शिता के साथ सारी परीक्षा ली जाएगी। ऑनलाइन से लेकर पूरी व्यवस्था होगी। हर कागज की जांच होने के बाद ही परीक्षा में बैठने दिया जाएगा। फरवरी से माइनिंग सरदार की परीक्षा शुरू होगी। इसके लिए श्रम मंत्रालय से अनुमित मिल गई है।

इधर इनमोसा के अवर महासचिव कुश कुमार सिहं ने डीजीएमएस प्रबंधन से मांग किया है कि सेकेंड क्लास सहित अन्य परीक्षा में अंग्रेजी के साथ साथ हिंदी में भी प्रश्न पत्र पूछे जाए ताकि प्रश्न समझने में दिक्कत न हो। कुश ने बताया कि इस मामले में डीजीएमएस के डीजी से भी बात हुई है। उन्होंने इस संबंध में साकारात्मक पहल करने की बात कहा है।

chat bot
आपका साथी