सेल के टासरा प्रोजेक्ट अगले सप्ताह से देवप्रभा शुरू करेगा उत्पादन

संस सिदरी सेल का टासरा प्रोजेक्ट तीन साल की बंदी के बाद शुक्रवार को गुलजार हुआ। मौका

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 06:25 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 06:25 PM (IST)
सेल के टासरा प्रोजेक्ट अगले सप्ताह से देवप्रभा शुरू करेगा उत्पादन
सेल के टासरा प्रोजेक्ट अगले सप्ताह से देवप्रभा शुरू करेगा उत्पादन

संस, सिदरी : सेल का टासरा प्रोजेक्ट तीन साल की बंदी के बाद शुक्रवार को गुलजार हुआ। मौका था देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी के भूमि पूजन का। इस अवसर पर गोशाला ओपी प्रभारी दामोदर राम, पाथरडीह थाना प्रभारी उमेश मांझी सहित जैप के जवान मुस्तैद थे। उम्मीदों के विपरीत टासरा के ग्रामीणों ने भी भूमि पूजन में सहयोग किया। देवप्रभा के सीईओ संजय तिवारी ने भूमि पूजन में टासरा के ग्रामीणों की भागीदारी के लिए दर्जनों ग्रामीणों से भी नारियल फोड़वाकर उनके बीच सहयोग का संदेश दिया। तासरा प्रोजेक्ट के भूमि पूजन में ग्रामीणों की भागीदारी से सेल प्रबंधन के चेहरे खिले हुए थे। पूजा के दौरान सेल टासरा के सीजीएम टीके राय, सीजीएम मो अदनान, सीजीएम वित्त एमके मालपानी, डीजीएम एम जे अहमद, डीजीएम अजय कुमार सिंह, डीजीएम संजय कुमार, प्रबंधक टासरा उपेंद्र सिंह, प्रबंधक सर्वे टासरा एएन उपाध्याय सहित दर्जनों अधिकारी मौजूद थे। देवप्रभा के निदेशक कुंभनाथ सिंह भी पूरी टीम के साथ मौजूद थे। सीईओ संजय तिवारी ने बताया कि देवप्रभा कंपनी को फिलहाल 15 माह के लिए टासरा प्रोजेक्ट में उत्पादन का कार्य आवंटित किया गया है। शुरुआती दौर में प्रतिदिन एक हजार मीट्रिक टन कोयले का उत्पादन करना है। कहा कि खदान से पानी निकासी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एक सप्ताह के भीतर खदान से पानी निकाल दिया जाएगा। इसके बाद प्रोजेक्ट से कोयले का उत्पादन शुरू किया जाएगा। मालूम हो कि टासरा व आसपास के ग्रामीण एक साथ यहां की जमीन का अधिग्रहण करने व अन्य मांगों को लेकर कई बार आंदोलन कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी