बासुकीनाथ में श्रावण मास के दौरान श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगी प्रवेश की अनुमति

विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ में श्रावण मास के दौरान श्रद्धालुओं के आगमन को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तैयारी के साथ जुटा हुआ है। इस को लेकर शनिवार को दुमका एसडीओ महेश्वर महतो एसडीपीओ उमेश सिंह सीओ सह बासुकीनाथ मंदिर प्रभारी राजकुमार प्रसाद ने बासुकीनाथ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 05:56 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 06:31 PM (IST)
बासुकीनाथ में श्रावण मास के दौरान श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगी प्रवेश की अनुमति
सीओ सह बासुकीनाथ मंदिर प्रभारी राजकुमार प्रसाद, ने बासुकीनाथ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। (फाइल फोटो)

संवाद सहयोगी, बासुकीनाथ(दुमका): विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ में श्रावण मास के दौरान श्रद्धालुओं के आगमन को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तैयारी के साथ जुटा हुआ है। इस को लेकर शनिवार को दुमका एसडीओ महेश्वर महतो, एसडीपीओ उमेश सिंह, सीओ सह बासुकीनाथ मंदिर प्रभारी राजकुमार प्रसाद, बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू, जरमुंडी थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने बासुकीनाथ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओ ने बताया कि 25 जुलाई से प्रारंभ हो रहे श्रावण मास को लेकर बासुकीनाथ क्षेत्र में श्रावण मास के दौरान किसी भी हालत में श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। देवघर, भागलपुर, नोनीहाट, दुमका पालोजोरी के रास्ते आने वाले श्रद्धालुओं को विभिन्न चेक पोस्टों पर रोका जाएगा। किसी भी प्रकार से श्रद्धालु मंदिर के समीप जमा नहीं हो सकेंगे। इस को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गयी है। एसडीओ ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवान को बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए उन्हें वापस लौटाने का निर्देश दिया। एसडीपीओ उमेश सिंह ने विभिन्न चेक पोस्ट एवं बैरियर पर तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवानों को बताया कि आने वाले श्रद्धालुओं को विनम्रता के साथ वापस लौटा दें। उन्होंने पुलिस पदाधिकारी, पुलिस जवान को विनम्रता के साथ अपनी ड्यूटी करने की बात कही। उन्होंने आगंतुक कांवरियों के साथ अच्छा व्यवहार करने एवं किसी भी सूरत में मंदिर के समीप नहीं जाने देने की बात कही। थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि श्रावणी मास के दौरान बाहरी श्रद्धालुओं के प्रवेश को रोकने को लेकर विभिन्न मार्गो में चेकपोस्ट बनाए गए हैं। भागलपुर के रास्ते अथवा चकाई जमुई के रास्ते बॉर्डर क्रॉस करके क्षेत्र में कोई भी श्रद्धालु न आ सके इसको लेकर हंसडीहा महादेवगढ़, देवघर-दुमका मार्ग में तालझारी थाना क्षेत्र, जरमुंडी-पालोजोरी मार्ग में कैराबनी चौक, नन्दी चौक पर वाहनों को रोका जाएगा। इसके अलावे बेलगुमा, सरडीहा, गरडी, दर्शनियाटिकर, पानी टंकी, बाहरी जलार्पण काउंटर, नागनाथ चौक, काली मंदिर, दुर्गा मंदिर, शिवगंगा तट व कई अन्य स्थानों पर पुलिस पोस्ट बनाया गया है। कांवरिया मार्ग में जगह-जगह बांस-बल्ली व लोहे के पाइप की बैरिकेडिंग कर दी गई है। श्रावणी मास को लेकर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर अन्य जिलों से भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके अलावा लाठी बल, पुलिस पदाधिकारी, महिला बल सहित दुमका जिला के पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति भी बासुकीनाथ मेला क्षेत्र में की गयी है। कुल मिलाकर जिला प्रशासन का प्रयास होगा कि श्रावण मास के दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर किसी भी स्थिति में श्रद्धालुओं का जमावड़ा अथवा प्रवेश बासुकीनाथ क्षेत्र में ना होने पाए। इसको लेकर प्रशासन के द्वारा सभी प्रकार के एहतियातन सभी प्रकार के उपाय किए गए है। इस दौरान पदाधिकारियों ने बासुकीनाथ मेला क्षेत्र, मंदिर के पूर्वी गेट, पश्चिमी गेट, उत्तरी गेट सहित संस्कार मंडप, शिवगंगा घाट, कांवरिया पथ एवं अन्य मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया एवं तैनात पुलिस पदाधिकारी व जवान को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी