निरसा के राधा गोविद मंदिर में जन्माष्टमी में भक्ति गीतों पर मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

निरसा जामताड़ा रोड स्थित राधा गोविद मंदिर परिसर में जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर परिसर आकर्षक तरीके से सजाया गया था। इस दौरान भजन मंडली ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 06:43 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 06:43 PM (IST)
निरसा के राधा गोविद मंदिर में जन्माष्टमी में भक्ति गीतों पर मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु
निरसा के राधा गोविद मंदिर में जन्माष्टमी में भक्ति गीतों पर मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

थापरनगर : निरसा जामताड़ा रोड स्थित राधा गोविद मंदिर परिसर में जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर परिसर आकर्षक तरीके से सजाया गया था। इस दौरान भजन मंडली ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंदिर संचालक हजारी लाल शर्मा ने बताया कि यहां प्रत्येक कार्यक्रम बृज की तरह ही जन्माष्टमी मनाई जाती है। रात को ठीक 12 बजे कपिला गाय अपने दुग्ध से ठाकुर जी को स्नान कराती है। इस दिन यहां आठ बार आरती व प्रसाद ठाकुर जी को भोग लगाया जाता है। दूसरी ओर सेंट्रल पुल कालोनी में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर 24 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। मंगलवार को हरिनाम संकीर्तन की समाप्ति के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, झामुमो नेता अशोक मंडल, रघुवीर खेड़िया, माधो प्रसाद खरकिया, संजीव भगत, तडिग चंद्र, रोशन भालोटिया, मोहन अग्रवाल, गंगाराम अग्रवाल, भागीरथ लाहा, चिन्मय घोष, संजय मिश्रा, शिवकुमार अग्रवाल, परशुराम ओझा, गौरांग महाप्रभु, मधु उपाध्याय आदि उपस्थित थे। बाबूडंगाल महावीर स्थान में अखंड हरी कीर्तन

पंचेत : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर चांच कोयलरी बाबूडंगाल महावीर स्थान प्रांगण में आजाद संघ क्लब ने कृष्ण जन्म उत्सव व अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया। अखंड हरी कीर्तन सोमवार से शुरू होकर मंगलवार को दिन के 11 बजे समाप्त हुआ। बंगाल से आए कलाकारों ने रामधुन से 24 घंटे तक माहौल का भक्तिमय किए रखा। बोकारो के मशहूर कलाकार हेमंत दुबे ने मंगलवार शाम जागरण प्रस्तुत किया। जिसमें श्रद्धालु जमकर झूमे।

chat bot
आपका साथी