Deoghar: बाबा का मंद‍िर बंद है सावन में भक्त देवघर नहीं आए रेलवे स्टेशन पर यह सूचना की जाएगी प्रसारित

जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक के बाद बुधवार को एसएम जसीडीह स्टेशन सुधीर कुमार मंडल ने कहा कि आसनसोल डिवीजन के सभी रेलवे स्टेशन पर यह सूचना प्रसारित की जाती रहेगी कि बाबा का मंदिर बंद है और श्रद्धालु पूजा नहीं कर सकते।

By Atul SinghEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 07:21 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 07:21 AM (IST)
Deoghar: बाबा का मंद‍िर बंद है सावन में भक्त देवघर नहीं आए रेलवे स्टेशन पर यह सूचना की जाएगी प्रसारित
बाबा का मंदिर बंद है और श्रद्धालु पूजा नहीं कर सकते। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जागरण संवाददाता, देवघर: सरकार के निर्देशों पर आम भक्तों के लिए मंदिर का कपाट बंद है सावन में भक्तों देवघर नहीं आए रेलवे स्टेशन पर यह सूचना प्रसारित की जाएगी। जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक के बाद बुधवार को एसएम जसीडीह स्टेशन सुधीर कुमार मंडल ने कहा कि आसनसोल डिवीजन के सभी रेलवे स्टेशन पर यह सूचना प्रसारित की जाती रहेगी कि बाबा का मंदिर बंद है और श्रद्धालु पूजा नहीं कर सकते। प्रशासन के साथ हुई बैठक में निर्देश दिया गया था। इससे डिवीजन को भी अवगत कराया जा रहा है। डिवीजन के सभी एस एम को यह सूचना भी दी जा रही है।  शुक्रवार तक देवघर में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों पर पोस्टर लगा दिया जाएगा। जयपुर मोड़ एवं जमुआ कोचिंग करते हुए चेक पोस्ट करने का निर्माण कार्य गुरुवार से शुरू होगा। इसके अलावा जल अर्पण हेतु देवघर में प्रवेश करने वाले पॉइंट पर ड्रॉप गेट का निर्माण कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी