Dhanbad Sadar Hospital पहुंचे उपायुक्त, कोरोना मरीजों के उपचार की व्यवस्था की समीक्षा की

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने अस्पताल में उपकरणों की उपलब्धता जीवन रक्षक दवाइयों के स्टॉक अन्य आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता चिकित्सकों द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे परामर्श चिकित्सकों तथा चिकित्सा कर्मियों की उपलब्धता की समीक्षा की।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 05:13 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 05:13 PM (IST)
Dhanbad Sadar Hospital पहुंचे उपायुक्त, कोरोना मरीजों के उपचार की व्यवस्था की समीक्षा की
धनबाद सदर अस्पताल का निरीक्षण करते डीसी उमाशंकर सिंह और एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ( फोटो जागरण)।

धनबाद, जेएनएन। उपायुक्त सह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार धनबाद उमाशंकर सिंह ने गुरुवार को सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के उपचार तथा अस्पताल की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में उपकरणों की उपलब्धता, जीवन रक्षक दवाइयों के स्टॉक, अन्य आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता, चिकित्सकों द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे परामर्श, चिकित्सकों तथा चिकित्सा कर्मियों की उपलब्धता इत्यादि के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त उमा शंकर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक असीम विक्रांत मिंज, आईडीएसपी नोडल डॉ राजकुमार सिंह, डीएमएफटी के शुभम सिंघल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिए चलाया जागरूकता अभियान

उपायुक्त के निर्देश पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम संबंधी जानकारियों को आमजनो तक पहुंचाने एवं प्रशासनिक दिशा-निर्देशों के व्यापक प्रचार प्रसार के उद्देश्य से जिला जनसंपर्क कार्यालय धनबाद द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना जागरूकता रथ के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया। इस संबंध में जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल ने बताया कि आज धनबाद रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कोर्ट रोड, रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर, पुलिस लाइन, पूजा टॉकीज, पुराना बाजार, विनोद बिहारी चौक, आरा मोड़, वासेपुर, सरायढेला, बेकार बांध, बैंक मोड़, कोयला नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में सघन जागरूकता अभियान चलाया। इसके माध्यम से लोगो को मास्क का प्रयोग करने, हैंड सैनीटाईजर या साबुन से नियमित रूप से हाथ साफ करने एवं शारीरिक दूरी के दिशानिर्देशों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही प्रशासनिक दिशानिर्देशों का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।

chat bot
आपका साथी