मतदान प्रतिशत बढ़ाने को अधिकारी कर रहे क्षेत्र का दौरा

जागरण संवाददाता धनबाद जिला निर्वाचन विभाग ने एक बार फिर से नगर निगम चुनाव की तैयारियों को गति देना शुरू कर दिया है। इस क्रम में उनकी एक बड़ी चिता पंचायत और नगर निकाय चुनावों के दौरान मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर है। इसे बढ़ाने के लिए अब जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारी जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ संबंधित क्षेत्रों का दौरा कर मतदाताओं को जागरूक करने का काम करने लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 05:05 AM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 05:05 AM (IST)
मतदान प्रतिशत बढ़ाने को अधिकारी कर रहे क्षेत्र का दौरा
मतदान प्रतिशत बढ़ाने को अधिकारी कर रहे क्षेत्र का दौरा

जागरण संवाददाता, धनबाद : राज्य सरकार द्वारा हाल में ही नगर निकाय चुनाव को लेकर दिए गए ताजा दिशा निर्देश के बाद जिला निर्वाचन विभाग ने एक बार फिर से तैयारियों को गति देना शुरू कर दिया है। इस क्रम में उनकी एक बड़ी चिता पंचायत और नगर निकाय चुनावों के दौरान मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर है। इसे बढ़ाने के लिए अब जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारी जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ संबंधित क्षेत्रों का दौरा कर मतदाताओं को जागरूक करने का काम करने लगे हैं। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय पांडेय ने सोमवार को बताया कि निर्वाचन को सूची को अंतिम रूप देने के बाद अब विभाग का फोकस मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर है। इसके लिए पहले निर्वाचन के काम में लगाए गए कर्मचारियों को जागरूक किया जा रहा है। इन कर्मचारियों में बूथ लेवल आफिसर बीएलओ और सुपरवाइजर हैं, जो अपने संबंधित बूथ से जुड़ इलाकों में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर सकें। इस बाबत उनको प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। इसके अलावा जिन बूथों पर पिछले संसदीय और विधानसभा चुनाव के दौरान कम मतदान हुआ था, उनको चिन्हित करने को कहा गया है। जिससे वहां मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके। पांडेय ने बताया कि इस क्रम में उन्होंने खुद निरसा प्रखंड का दौरा कर बूथ संख्या 46, 176, 196, 203 ओर 204 के बीएलओ के साथ बैठक की। इस दरम्यान कम मतदान प्रतिशत का कारण जानने के बाद इससे संबंधित दिशा निर्देश उनको दिया गया। वहीं जागरूकता कार्यक्रम के दौरान अपर जिला दंडाधकिारी विधि व्यवस्था कुमार ताराचंद ने ने झरिया इलाके के धनुआडीह स्थित बूथ संख्या 221, 222, 223 पर जाकर स्थिति का आकलन किया। साथ ही मतदाता सूची में किसी भी तरह की गड़बडी को दूर करने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी