दहीबाड़ी में कोरोना से मृत कर्मी के आश्रित को नियोजन देने की मांग पर प्रदर्शन

संवाद सहयोगी पंचेत बीसीसीएल सीवी एरिया की दहीबाड़ी परियोजना के कोरोना से मृत डंपर ऑपर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 08:00 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 08:00 PM (IST)
दहीबाड़ी में कोरोना से मृत कर्मी के आश्रित को नियोजन देने की मांग पर प्रदर्शन
दहीबाड़ी में कोरोना से मृत कर्मी के आश्रित को नियोजन देने की मांग पर प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, पंचेत : बीसीसीएल सीवी एरिया की दहीबाड़ी परियोजना के कोरोना से मृत डंपर ऑपरेटर काजल स्वर्णकार के आश्रित को तत्काल नियोजन, गंभीर दुर्घटना का लाभ सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा ने सोमवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान संयुक्त मोर्चा के नेताओं का कहना था कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण मजदूर कोविड के शिकार हो रहे हैं। इस परियोजना में कोविड से यह तीसरी मौत हुई है, लेकिन प्रबंधन कार्यस्थल पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था के साथ कोई भी सुरक्षा का समान उपलब्ध नहीं करा रहा है। ऐसे में संक्रमण बढ़ सकता है। काम के दौरान कोई शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो पाता है। नेताओं ने मृतक के आश्रित को तत्काल नियोजन देने, कोल इंडिका के सर्कुलेशन के अनुरूप इसे गंभीर दुर्घटना मानते हुए 15 लाख मुआवजा के साथ केंद्रीय अस्पताल में कोल कर्मियों के संक्रमित होने पर बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने, परियोजना में 24 घंटा चिकित्सक की उपस्थिति, क्षेत्रीय अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्था, ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस की व्यवस्था, मशीनों को तीनों शिफ्ट में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की मांग को लेकर प्रदर्शन के साथ प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।

यूनियनने परियोजना का उत्पादन ठप का भी निर्णय ले लिया था लेकिन महाप्रबंधक द्वारा शाम को वार्ता के लिए आमंत्रण दे दिया गया। इसकी वजह से उत्पादन ठप करने का आंदोलन स्थगित कर दिया गया। प्रदर्शन में संयुक्त मोर्चा की ओर से बबलू दास, दयामय उपाध्याय, ठाकुर मांझी, एकराम अंसारी, नोगेन महतो, तारा महतो, संतोष सिंह, धीरेंद्र सिंह मोहिउद्दीन, एलएन दास, कलामुद्दीन, योगेश राजभर, प्रताप पोलाई, सूरज कुमार, ब्रह्मदेव गोप आदि अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी