ईस्ट बसुरिया में सड़क मरम्मत की मांग को लेकर प्रदर्शन

संवाद सहयोगी निचितपुर ईस्ट बसुरिया इंदिरा चौक से छोटकी बौआ बस्ती स्पेशल धौड़ा व गोंदूड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 06:54 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 06:54 PM (IST)
ईस्ट बसुरिया में सड़क मरम्मत की मांग को लेकर प्रदर्शन
ईस्ट बसुरिया में सड़क मरम्मत की मांग को लेकर प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, निचितपुर: ईस्ट बसुरिया इंदिरा चौक से छोटकी बौआ बस्ती, स्पेशल धौड़ा व गोंदूडीह जाने वाली जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को ईस्ट बसुरिया दो नंबर कालोनी के पास सड़क पर प्रदर्शन किया। प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी जर्जर सड़क की जल्द मरम्मत कराने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि सड़क में गड्ढा बन जाने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि ट्रांसपोर्टिंग कार्य में लगी अनेक गाड़ियां इस मार्ग पर चलती हैं। बीसीसीएल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो ट्रांसपोर्टिंग का काम बाधित कर दिया जाएगा। इंटक के जिला सचिव रवि दत्ता, जितेंद्र ठाकुर, सुजल दत्ता, चांदमुनी देवी, सुनील भुइयां, मीना दत्ता, शकुन देवी, रामकली देवी, हराधन कुमार, संजय पांडेय, सोनू कुमार, देवेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

इंदिरा गांधी चौक से छोटकी बौआ बस्ती, स्पेशल धौड़ा व गोंदुडीह जाने वाली सड़क मार्ग पर दो नंबर कालोनी के पास बने गढ्ड़े में गुरुवार को जितेंद्र ठाकुर नामक व्यक्ति बाइक के साथ गिर गया। हालांकि उसे चोट नहीं लगी। स्थानीय लोगों ने उसे उठाया।

chat bot
आपका साथी