CBSE Class 12th Result: साइंस में अभि‍षेक, कॉमर्स में कमलदीप व आर्टस में इंदूजा बनी धनबाद की टॉपर

दिल्ली पब्लिक स्कूल साइंस के छात्र अभिषेक आचार्या 98.2 फीसद के साथ जिले में टॉप किया है। वहीं कामर्स के में कमलदीप सिंह ने भी 98.2 फीसद जिले में पहले स्थान पर हैं जबकि आर्टस की छात्रा इंदूजा इंद्राणी सिंह ने 98.2 फीसद के साथ जिला टॉपर बनी है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 04:59 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 04:59 PM (IST)
CBSE Class 12th Result: साइंस में अभि‍षेक, कॉमर्स में कमलदीप व आर्टस में इंदूजा बनी धनबाद की टॉपर
दिल्ली पब्लिक स्कूल साइंस के छात्र अभिषेक आचार्या 98.2 फीसद के साथ जिले में टॉप किया है। (प्रतीकात्‍म तस्‍वीर)

जागरण संवाददाता, धनबाद: सीबीएसई 12वींं का पर‍ि‍णाम आ गया है। इस द‍िन का काफी द‍िनों से व‍िद्यार्थी इंतजार कर रहे थे। दिल्ली पब्लिक स्कूल साइंस के छात्र अभिषेक आचार्या 98.2 फीसद के साथ जिले में टॉप किया है। वहीं कामर्स के में कमलदीप सिंह ने भी 98.2 फीसद जिले में पहले स्थान पर हैं जबकि आर्टस की छात्रा इंदूजा इंद्राणी सिंह ने 98.2 फीसद के साथ जिला टॉपर बनी है। वहीं साइंस में स्कूल के शीर्ष पांच छात्रों की बात करें तो अभिराज अखौरी को 98 फीसद, तमन्ना गोयल को 97.8 फीसद, अमना तसनीम को 97.4 फीसद तथा जुही गोयल को 96.6 फीसद मिला है। कार्मस में नैनसी गोयल 97.4 फीसद, कृतिक वत्स 97.4 फीसद, अक्षत रस्तौगी 96.6 फीसद तथा अक्षत मित्तल को 95.4 फीसद प्राप्त हुआ है। आटर्स में अंकित कुमार सिंह को 97 फीसद, पंखुरी गोयल को 96.6 फीसद, विनित कुमार 96.6 फीसद तथा अदरिका चटर्जी 93.4 फीसद के साथ स्कूल टापर बनी हैँ।

chat bot
आपका साथी