परघाबाद छठ तालाब में डूबने से बीसीसीएलकर्मी की माैत

सुबह-सुबह परघाबाद तालाब छठ घाट पर भीड़-भाड़ थी। छठ व्रती और श्रद्धालु भगवान भास्कर को अर्घ्य दे रहे थे। नुनुडीह एनबीसीसी परघाबाद निवासी दास स्नान करने के लिए तालाब में उतरा।

By mritunjayEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 10:52 AM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 10:52 AM (IST)
परघाबाद छठ तालाब में डूबने से बीसीसीएलकर्मी की माैत
परघाबाद छठ तालाब में डूबने से बीसीसीएलकर्मी की माैत
 चासनाला, जेएनएन।सुदामडीह थाना क्षेत्र के परघाबाद तालाब में बुधवार सुबह डूबने से 38 वर्षीय बीसीसीएलकर्मी लक्ष्मी नारायण दास की मृत्यु हो गई। दास के डूबते ही तालाब घाट पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। जिस समय घटना घटी उस समय छठ व्रतियां उगते सूर्य को अर्घ्य दे रही थी। 

सुबह-सुबह परघाबाद तालाब छठ घाट पर भीड़-भाड़ थी। छठ व्रती और श्रद्धालु भगवान भास्कर को अर्घ्य दे रहे थे। इसी बीच नुनुडीह एनबीसीसी परघाबाद निवासी दास स्नान करने के लिए तालाब में उतरा। डूबने से उसकी माैत हो गई। परघाबाद बस्ती के ग्रामीणों ने दास के शव को तालाब से बाहर निकाला।

chat bot
आपका साथी