शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, युवती की मौत

संवाद सहयोगी पूर्वी टुंडी पूर्वी टुंडी की लटानी पंचायत के शंकरडीह गांव में शनिवार को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 08:47 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:22 AM (IST)
शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, युवती की मौत
शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, युवती की मौत

संवाद सहयोगी, पूर्वी टुंडी : पूर्वी टुंडी की लटानी पंचायत के शंकरडीह गांव में शनिवार को राजेश कुमार के घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें उनकी 18 वर्षीय पुत्री की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि हादसे के वक्त वह कमरे में अकेली थी। युवती की शादी 19 नवंबर को होनेवाली थी। गोविदपुर प्रखंड के आसना गांव में उसका रिश्ता तय हुआ था। शादीकार्ड भी छप चुका था। परिजन शादी की तैयारी में लगे थे। अचानक हुए हादसे से पूरा परिवार सदमे में है। मां रोते-रोते बेहोश हो जा रही है।

परिजनों ने बताया कि कुछ देर पहले ही वह स्नान करके कमरे में गई थी। उसका कमरा मकान के ऊपरी तल पर है। जब खिड़की से निकल रही आग के धुआं पर नजर पड़ी तो परिजन ऊपरी तर पर गए, तब घटना की जानकारी हुई। परिजनों के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और बिजली का कनेक्शन काटा। तब तक काफी देर हो चुकी थी। घर में एक जला हुआ मोबाइल फोन मिला, इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि भींगे हाथ से मोबाइल चार्ज में लगाने के दौरान शार्ट सर्किट हुआ होगा।

chat bot
आपका साथी