SAIL कर्मचारियों के लिए खुशखबरी ! दो फीसद बढ़ा मंहगाई भत्ता; जानें कब से प्रभावी

Dearness Allowance लेबर ब्यूरों प्रत्येक तीन माह पर बाजार की स्थिति को देखते हुए सेलकर्मियों के डीए में बढ़ोतरी व कटौती करती आ रही है। इस तिमाही खाद-पदार्थ समेत दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं की कीमत में उछाल के कारण सेलकर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 01 Jul 2021 07:52 AM (IST) Updated:Thu, 01 Jul 2021 06:40 PM (IST)
SAIL कर्मचारियों के लिए खुशखबरी ! दो फीसद बढ़ा मंहगाई भत्ता; जानें कब से प्रभावी
सेल के कर्मचारियों का बढ़ा महंगाई भत्ता ( सांकेतिक फोटो)।

बोकारो, जेएनएन। बढ़ती महंगाई के बीच स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ( SAIL) के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उनके लिए महंगाई भत्ता में दो फीसद की बढ़ेातरी की गई है, जबकि अधिकारियों का डीए फ्रीज होने के कारण उन्हें महंगाई भत्ता का लाभ जुलाई 2021 तक नही मिल सकेगा। नई दर एक जुलाई 2021 से प्रभावी होगी। इसका लाभ बोकारो स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, राउरकेल स्टील प्लांट, भिलाई स्टील प्लांट, चासनाला कोलियरी समेत सेल की सभी इकाइयों में कार्यरत 60 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को होगा।

कीमतों में उछाल के कारण बढ़ा महंगाई भत्ता

लेबर ब्यूरों प्रत्येक तीन माह पर बाजार की स्थिति को देखते हुए सेलकर्मियों के डीए में बढ़ोतरी व कटौती करती आ रही है। इस तिमाही खाद-पदार्थ समेत दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं की कीमत में उछाल के कारण सेलकर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है। वर्तमान समय में कर्मचारियों का डीए 72.6 फीसद है जो बढ़कार अब 74.6 फीसद पर आ गया। जबकि अधिकारियों का महंगाई भत्ता फ्रीज होने के कारण 165.4 फीसद पर आकर अटका हुआ है। 

1 जून, 2020 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों का डीए फ्रीज

कोरोना काल में बीते वर्ष अप्रैल से जून माह तक लॉकडाउन के चलते आर्थिक गतिविधियों का असर सेलकर्मियों के डीए पर भी हुआ था। जिसके बाद कर्मचारियों के डीए में 0.5 तथा अधिकारियों के महंगाई भत्ता में 0.8 फीसद की कटौती की गई थी। इसके बाद केंद्र सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय ने सेल अफसरों के महंगाई भत्ता पर सितंबर 2020 से जुलाई 2021 तक रोक लगा दी थी। लेकिन कर्मचारियों के मामले में उन्हें इस नियम के दायरे से बाहर रखा गया है। 

जनवरी से मार्च में हुई थी कटाैती

पिछले तिमाही जनवरी से मार्च ( जनवरी, 2021 से मार्च, 2021) माह में संयंत्रकर्मियों के डीए के में 0.6 फीसद की कटौती की गई थी। अप्रैल से जून में महंगाई इंडेक्स में वृद्धि व अर्थव्यवस्था में संतुलन बनाए रखने के लिए संयंत्रकर्मियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है।

chat bot
आपका साथी