कालूबथान के जंगल में मिला पुरुलिया निवासी का पेड़ से झूलता शव

संवाद सहयोगी कालूबथान कालूबथान ओपी क्षेत्र के पाबंया फुलवारी जंगल में शनिवार की दोपहर प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 06:53 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 06:53 PM (IST)
कालूबथान के जंगल में मिला पुरुलिया निवासी का पेड़ से झूलता शव
कालूबथान के जंगल में मिला पुरुलिया निवासी का पेड़ से झूलता शव

संवाद सहयोगी, कालूबथान : कालूबथान ओपी क्षेत्र के पाबंया फुलवारी जंगल में शनिवार की दोपहर पश्चिम बंगाल स्थित पुरुलिया के नितुरिया थाना अंतर्गत धनबाड़ी गांव निवासी वर्षीय गोपाल मोहली का शव पेड़ पर लटकता मिला। दोपहर दो बजे चरवाहों को जंगल में पेड़ से झूलता शव मिला। सुसुनलिया पंचायत के मुखिया सोम मरांडी ने कालूबथान पुलिस को सूचना दी। कालूबथान ओपी के एएसआई एस के गौर, अरुण सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उसी क्रम में मृतक का भाई गंगाधर मोहली व साला लखीराम मोहली ने शव की पहचान पुरुलिया जिला के गोपाल मोहली के रूप में की। मृतक के भाई ने बताया कि पांच साल से उसका भाई अपने ससुराल बलियापुर थाना क्षेत्र के दुधिया गांव में पत्नी कल्पना मोहली, पुत्री रेखा, अनिता, पूजा व पुत्र रामजीत के साथ रह रहा था। 14 अक्टूबर की भोर किसी को बिना कुछ कहे ससुराल से निकल गया था। शनिवार को पाबंया फुलवारी जंगल की घटना की सूचना मिली जिसके बाद यहां पहुंचे। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला माना जा रहा है। गोपाल मोहली कुछ दिनों से बीमारी को लेकर परेशान था।

chat bot
आपका साथी