नक्सली इलाकों में डीसी-एसएसपी ने लिया सुरक्षा का जायजा, विस चुनाव को लेकर तैयार की रणनीति Dhanbad News

उपायुक्त अमित कुमार और एसएसपी किशोर कौशल ने नक्सल प्रभावित टुंडी के मनियाडीह डंडाटांड़ पलमा नावाटांड़ समेत दर्जन भर से अधिक इलाकों के बूथों का निरीक्षण किया।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 09:42 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:47 AM (IST)
नक्सली इलाकों में डीसी-एसएसपी ने लिया सुरक्षा का जायजा, विस चुनाव को लेकर तैयार की रणनीति Dhanbad News
नक्सली इलाकों में डीसी-एसएसपी ने लिया सुरक्षा का जायजा, विस चुनाव को लेकर तैयार की रणनीति Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। Jharkhand Assembly Election 2019 इस बार चुनाव में दस हजार से अधिक सुरक्षा बलों को लगाया जा रहा है। चुनाव के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। खासकर नक्सल प्रभावित इलाकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट है। मंगलवार को उपायुक्त अमित कुमार तथा एसएसपी किशोर कौशल ने नक्सल प्रभावित टुंडी के मनियाडीह, डंडाटांड़, पलमा, नावाटांड़ समेत दर्जन भर से अधिक इलाकों के बूथों का निरीक्षण किया।

इस दौरान इलाके में पुलिस प्रशासन की ड्यूटी कहां-कहां रहेगी। इसको लेकर रणनीति तैयार की गई। अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित सभी इलाकों में उपायुक्त-एसएसपी ने बाइक से घूमकर सभी बूथों का निरीक्षण किया। डीसी-एसएसपी के काफिला में तकरीबन तीन दर्जन से अधिक बाइक सवार पुलिसकर्मी व सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।

नक्सल प्रभावित जीतपुर, पलमा, नावाटांड़, जाताखूटी समेत दर्जन भर इलाकों के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी-एसएसपी ने इलाके के ग्रामीणों से मुलाकात कर वहां की समस्या की भी जानकारी ली तथा उनके समस्याओं के जल्द निदान का भरोसा दिलाया। निरीक्षण के दौरान कई बिंदुओं पर अधिकारियों ने जानकारी प्राप्त की।

chat bot
आपका साथी