एसएआरआइ सर्वे: आरएटी जांच शत-प्रतिशत डाटा वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश Dhanbad News

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोनावायरस के संक्रमण के रोकथाम तथा ग्रामीणों के उचित स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर सभी पंचायतों में सीवियर एक्यूट रेस्पिरेट्री इनफेक्शन (एसएआरआइ) सर्वे तथा रेपीड एंटिजन टेस्ट प्रारंभ किया गया है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 05:26 PM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 06:35 PM (IST)
एसएआरआइ सर्वे: आरएटी जांच  शत-प्रतिशत डाटा वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश Dhanbad News
सीवियर एक्यूट रेस्पिरेट्री इनफेक्शन सर्वे तथा रेपीड एंटिजन टेस्ट प्रारंभ किया गया है। (फाइल फोटो)

 धनबाद, जेएनएन : ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोनावायरस के संक्रमण के रोकथाम तथा ग्रामीणों के उचित स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर सभी पंचायतों में सीवियर एक्यूट रेस्पिरेट्री इनफेक्शन (एसएआरआइ) सर्वे तथा रेपीड एंटिजन टेस्ट प्रारंभ किया गया है।

 इसको लेकर आज उपायुक्त ने ऑनलाइन मीटिंग कर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज को सर्वे का शत प्रतिशत डाटा अमृतवाणी वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया है।

 उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं एमओआईसी यह सुनिश्चित करेंगे कि सर्वे का शत प्रतिशत डाटा प्रतिदिन वेबसाइट पर अपलोड हो। डाटा अपलोड करने का दायित्व बीपीएम एवं उनके दल का होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी इस कार्य में वीएलई की प्रतिनियुक्ति कर सकते हैं।

 डीपीएम गौतम कुमार सिंह व आइडीएसपी के रविश कुमार ने बताया कि प्रत्येक पंचायतों में एसएआरआइ के तहत हाउसहोल्ड सर्वे तथा आरएटी से जांच की जा रही है। सर्वे के लिए दो टीमें बनाई गई है। टीम ए द्वारा किए गए सर्वेक्षण का पूरा ब्यौरा तथा टीम बी के द्वारा टेस्टिंग में मिलने वाले पॉजिटिव एवं संदिग्ध का ब्यौरा कैसे वेबसाइट पर अपलोड करना है, की जानकारी सभी बीडीओ, एमओआईसी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, बीटीटी, एसटीटी, जिला कार्यक्रम समन्वयक को दी गई।

ऑनलाइन बैठक में डीपीएम गौतम कुमार सिंह, आइडीएसपी के रविश कुमार, डीएमएफटी ऑफिसर शुभम सिंघल, नितिन कुमार पाठक, सभी बीडीओ, सभी एमओआईसी, सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, सभी बीटीटी, सभी एसटीटी, जिला कार्यक्रम समन्वयक व अन्य लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी