छोटे किसानों से धान खरीद करनेवाले बिचौलियों पर होगी प्राथमिकी : उपायुक्त

उपायुक्त संदीप सिंह ने सोमवार को जिले में धान अधिप्राप्ति की तैयारियों से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। समाहरणालय में उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 15 दिसंबर से खरीफ मौसम 2020-21 के लिए धान की खरीद करने का निर्णय लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:27 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:27 AM (IST)
छोटे किसानों से धान खरीद करनेवाले बिचौलियों पर होगी प्राथमिकी : उपायुक्त
छोटे किसानों से धान खरीद करनेवाले बिचौलियों पर होगी प्राथमिकी : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, धनबाद: उपायुक्त संदीप सिंह ने सोमवार को जिले में धान अधिप्राप्ति की तैयारियों से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। समाहरणालय में उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 15 दिसंबर से खरीफ मौसम 2020-21 के लिए धान की खरीद करने का निर्णय लिया गया। उपायुक्त ने बताया कि प्राय: ऐसा देखा जाता है कि धान अधिप्राप्ति की अवधि में गांव में कई प्रकार की अफवाहें फैलाई जाती है। जिसका फायदा उठाकर व्यापारी एवं दलाल किस्म के लोग निर्धारित मूल्य से कम दर पर छोटे किसानों से धान की खरीदारी करते हैं। जिसके उपरांत सभी किसानों से इकट्ठा धान को वह धान अधिप्राप्ति केंद्र पर लाकर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचते हैं। उन्होंने अधिकारियों को इस पर लगाम लगाने के साथ-साथ ऐसे लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने जिले के सभी क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया है। धान खरीद की पूरी प्रक्रिया की निगरानी आनलाइन व आफलाइन होगी। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर से सभी क्रय केंद्रों पर किसानों से धान का क्रय किया जाएगा। इस हेतु सभी जगह बीसीओ, जन सेवक एवं कंप्यूटर आपरेटर की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध करा दिया गया है। 12 दिसंबर से सभी किसानों के निबंधित मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से इसकी सूचना भी प्रेषित की जाएगी। साथ ही धान की बिक्री करने वाले किसानों को क्रय केंद्र पर धान पहुंचाने के उपरांत कुल मूल्य का 50 फीसद रकम उनके खाते में उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकारियों को पूरी प्रक्रिया का ससमय क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित पैक्स एवं राइस मिल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी