आवास योजना के लाभुकों को समय पर मिले किश्त

उपायुक्त संदीप सिंह ने बुधवार को विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। समाहरणालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने योजनाओं के क्रियान्वयन की धीमी प्रगति पर ग्रामीण विकास पंचायती राज राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए ससमय योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 05:10 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 05:10 AM (IST)
आवास योजना के लाभुकों को समय पर मिले किश्त
आवास योजना के लाभुकों को समय पर मिले किश्त

जागरण संवाददाता, धनबाद : उपायुक्त संदीप सिंह ने बुधवार को विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। समाहरणालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने योजनाओं के क्रियान्वयन की धीमी प्रगति पर ग्रामीण विकास, पंचायती राज, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए ससमय योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा खाद्य, सार्वजनिक वितरण, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य योजनाओं के प्रगति पर भी नाखुशी जताते हुए सभी अधिकारियों के अपने कार्यशैली में सुधार लाने को कहा। समीक्षा के दौरान उन्होंने सामाजिक सुरक्षा विभाग के अधिकारी अनुज बांडो से सभी पेंशन अकाउंट की गहनता से जांच करने का निर्देश दिया। साथ ही विभिन्न पेंशन योजना की श्रेणीवार सूची तैयार किए जाने की बता कही। वहीं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने पीएमएवाई लाभुकों का निबंधन करने के बाद ही स्वीकृति प्रदान करने के लिए कहा। उनकी प्रमाणिकता जांचने के बाद ही प्रथम किश्त का भुगतान समय पर सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक के दौरान धोती साड़ी योजना के वितरण के साथ ग्रीन कार्ड वितरण की स्थिति, डीएमएफटी, छात्रावासों का जीर्णोद्धार, छात्रवृत्ति वितरण, पशुधन, केसीसी, 15 वें वित्त आयोग में प्राप्त राशि के व्यय की समीक्षा की गई। बैठक में अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, निदेशक डीआरडीए, निदेशक एनईपी इंदू रानी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, अग्रणी जिला प्रबंधक नकुल कुमार साहू, जिला सहकारिता पदाधिकारी एके कुजूर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी दीपमाला सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी