हर दिन पांच अल्ट्रासाउंड केंद्र का हो निरीक्षण : उपायुक्त

उपायुक्त संदीप सिंह ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों संग विभागीय जिला सलाहकार समिति एवं निरीक्षण और अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक की। इसमें जिले में चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रों के निरीक्षण की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Nov 2021 05:37 AM (IST) Updated:Sun, 14 Nov 2021 05:37 AM (IST)
हर दिन पांच अल्ट्रासाउंड केंद्र का हो निरीक्षण : उपायुक्त
हर दिन पांच अल्ट्रासाउंड केंद्र का हो निरीक्षण : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, धनबाद : उपायुक्त संदीप सिंह ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों संग विभागीय जिला सलाहकार समिति एवं निरीक्षण और अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक की। इसमें जिले में चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रों के निरीक्षण की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान विभागीय अधिकारियों और सिविल सर्जन ने जब मानव बल की कमी का रोना रोते हुए इसकी वजह बताई तो उपायुक्त ने निरीक्षण कर रही टीम में मानवबलों की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि अल्ट्रासाउंड केंद्रों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसको लेकर इन केंद्रों का निरीक्षण टीम गठित कर किया जा रहा है। समिति की बैठक में इसके लिए सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए प्रतिदिन कम से कम पांच केंद्रों का निरीक्षण करने को कहा गया था। लेकिन आज के बैठक में समीक्षा के दौरान निर्धारित गति से काम होता नहीं दिखा। इसको लेकर संबंधित पदाधिकारी को जांच तेज करने को कहा गया। उपायुक्त ने अल्ट्रासाउंड सेंटर के रजिस्ट्रेशन या रिन्यूअल आवेदनों को भी जल्द निस्तारित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। सिंह ने बताया कि आवेदन लंबित पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी पर विभागीय कारवाई की जाएगी। बैठक के दौरान सदर अस्पताल, निरसा एवं केंदुआ के सरकारी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने का प्रस्ताव डा. सुशील कुमार ने दिया। बैठक में उपायुक्त के अलावा सिविल सर्जन डा. एसके कांत, डा. सुशील कुमार, डा. प्रणय पूर्वे, नीता सिन्हा, डा. राजकुमार सिंह, डा. एसके वर्मा, डा. मनीष कुमार, डा. कुमार गौतम, नारायण दत्त गुप्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार बंधु कच्छप, आरके श्रीवास्तव, डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी