18 दिन में 1600 किलोमीटर दूरी साइकिल से तय कर शाहबाज पहुंचा कतरास

कतरास लुधियाना से 1600 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय कर 25 वर्ष नौजवान मो. शाहबाज छाताबाद अपने घर पहुंचा। उसे यह दूरी तय करने में 18 दिन लगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 06:19 AM (IST)
18 दिन में 1600 किलोमीटर दूरी साइकिल से तय कर शाहबाज पहुंचा कतरास
18 दिन में 1600 किलोमीटर दूरी साइकिल से तय कर शाहबाज पहुंचा कतरास

कतरास: लुधियाना से 1600 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय कर 25 वर्ष नौजवान मो. शाहबाज छाताबाद अपने घर पहुंचा। उसे यह दूरी तय करने में 18 दिन लगे। इसके अलावा उसके पास कोई रास्ता भी नहीं रह गया था। कारण यह कि साइकिल मिस्त्री का काम करता था। लॉकडाउन के चलते उसका रोजगार छीन गया था। रहने खाने की दिक्कत होने लगी थी। किसी तरह पांच सौ रुपये जुगाड़ कर एक साइकिल खरीदी और 13 मई को लुधियाना से अपने घर आने के लिए रवाना हुआ। उसके साथ गोविदपुर का एक साथी भी था। शाहबाज ने कहा कि पीठ पर बैग रहने के कारण कोरोना संक्रमित होने के भय से रास्ते में वैसे उसके साथ कहीं भेदभाव तो कही अभद्रता भी सहनी पड़ी। कई ऐसे भी मिले जो बैठाकर उसे खाना खिलाया। उसने कहा कि सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिली। विकट परिस्थिति में उसने घर वापस आने का फैसला लिया। उसने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जब वह अपने साथी को साइकिल से गोविदपुर पहुंचाने गया तो वहां ग्रामीणों ने उसके साथी के साथ कोरोना का हवाला देकर मारपीट की। यह देख अपने साथी को छोड़ वह कतरास पहुंचा।

chat bot
आपका साथी