साइबर अपराधियों ने फर्नीचर बिक्री के नाम पर महिला से ठगे 50 हजार Cyber Crime in Dhanbad

हाउसिंग कॉलोनी में बुटीक चलाने वाली एक महिला से साइबर अपराधियों ने पचास हजार रुपये ठग लिए। ठगी पुराने फर्नीचर खरीद बिक्री के नाम पर की गई है। पीड़ित महिला रूपा कुमारी ने घटना की शिकायत साईबर थाना में की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:20 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:20 AM (IST)
साइबर अपराधियों ने फर्नीचर बिक्री के नाम पर महिला से ठगे 50 हजार Cyber Crime in Dhanbad
महिला से साइबर अपराधियों ने पचास हजार रुपये ठग लिए। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

धनबाद, जेएनएन: हाउसिंग कॉलोनी में बुटीक चलाने वाली एक महिला से साइबर अपराधियों ने पचास हजार रुपये ठग लिए। ठगी पुराने फर्नीचर खरीद बिक्री के नाम पर की गई है। पीड़ित महिला रूपा कुमारी ने घटना की शिकायत साईबर थाना में की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताते हैं कि सोशल मीडिया पर महिला ने सोफा सेट, डाइनिंग टेबल, फ्रिज और टीवी बिक्री का विज्ञापन देखा। कुछ सामान पसंद आने के बाद विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर रूपा ने कॉल किया। कॉल रिसीव करनेवाला शख्स खुद को आर्मी जवान बताया साथ ही अपना नाम प्रेम पुजारी बताया। उसने महिला से यह भी कहा कि रांची से उसका ट्रांसफर कहीं दूर हो गया है इसलिए वह अपना पुराना सामान बेचना चाहते हैं। महिला को आश्वस्त करने के लिए उसने अपना फोटो आर्मी की आईडी कार्ड की प्रतिलिपि भी भेजा। घर के सभी सामान की कीमत उसने 65000 बताया उसके बाद महिला ने उसके बताए गए खाते में 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाकी रकम सामान आने के बाद देने की बात कही। जिस खाता में महिला ने रकम ट्रांसफर किया वह खाता आर्मी ऑफिस के नाम से था। उसने ट्रांसपोर्ट से सामान भेजे जाने की रसीद भी भेजी, पर 10 दिन गुजर जाने के बाद भी सामान नहीं मिला अब पीड़िता पुलिस से रुपये दिलाने की गुहार लगाई है। साइबर थाना की पुलिस प्रीता की शिकायत पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मालूम हो कि पूर्व में भी ओएलएक्स पर सामान खरीदने के नाम पर कई लोगों से ठगी हो चुकी है। पूर्व में भी कई बार साइबर अपराधियों ने खुद को आर्मी जवान बता कर लोगों से ठगी की है। खासकर पुराने सामान की खरीद बिक्री के दौरान नटवरलाल आर्मी जवान का नाम लेकर पुराने सामान बेचने का विज्ञापन देते हैं और बाद में ठगी करते है।

chat bot
आपका साथी