Cyber Crime: धनबाद में नहीं रुक रहा साइबर अपराध, इस बार केंदुआ के कामगार को अपराध‍ियों ने बनाया बड़ा श‍िकार

साइबर अपराधियों ने एक बार फिर धनबाद जिला के केंदुआ निवासी अमर कुमार को निशाना बनाया है। अमर कुमार को फोन कर उसके खाते से 10 हज़ार रुपयेकी निकासी कर ली। मामले को लेकर अमर कुमार ने साइबर थाना सरायढेला में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 01:31 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 01:31 PM (IST)
Cyber Crime: धनबाद में नहीं रुक रहा साइबर अपराध, इस बार केंदुआ के कामगार को अपराध‍ियों ने बनाया बड़ा श‍िकार
साइबर अपराधियों ने एक बार फिर धनबाद जिला के केंदुआ निवासी अमर कुमार को निशाना बनाया है। (प्रतीकात्‍मक खबर)

धनबाद, जेएनएन: साइबर अपराधियों ने एक बार फिर धनबाद जिला के केंदुआ निवासी अमर कुमार को निशाना बनाया है। अमर कुमार को फोन कर उसके खाते से 10 हज़ार रुपयेकी निकासी कर ली। मामले को लेकर अमर कुमार ने साइबर थाना सरायढेला में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

अमर कुमार ने बताया कि शुक्रवार को एक व्यक्ति का उन्हें फोन आया। फोन करने वाले ने अपने आप को बैंक अधिकारी बताया और कहा कि अमर का खाता बंद होने वाला है। अपराधी ने अमर को अपने झांसे में लेने के बाद  खाता संख्या, एटीएम का नंबर और पिन नंबर की जानकारी ली।

फिर बताया ओटीपी की मांग की। अमर ने जैसे ही ओटीपी बताया उसके कहते से 10 हज़ार रुपये की निकासी हो गई। अमर ने जब उस फोन नंबर पर कॉल किया तो वह स्विच ऑफ मिला। अमर दैनिक मजदूरी का काम करता है।

chat bot
आपका साथी