तोपचांची में सीआरपीएफ ने याद की जवानों की वीरता

साहूबहियार स्थित सीआरपीएफ 154 बटालियन कैंप में तथा कतरास रेल थाना परिसर में शहीद जवानों की याद में श्श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:15 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 07:15 PM (IST)
तोपचांची में सीआरपीएफ ने याद की जवानों की वीरता
तोपचांची में सीआरपीएफ ने याद की जवानों की वीरता

संस, तोपचांची/कतरास: साहूबहियार स्थित सीआरपीएफ 154 बटालियन कैंप में तथा कतरास रेल थाना परिसर में गुरुवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। दोनों जगहों पर शहीद पुलिस व जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सीआरपीएफ के कंपनी कमांडेंट अच्युतानंद ने कहा कि 1959 में आज ही के दिन सीआरपीएफ की तीसरी बटालियन की एक कंपनी के 21 जवानों के गश्ती दल ने ''हाट-स्प्रिंग, लद्दाख में चीनी सेना के एक बहुत बड़े दस्ते के आक्रमण को विफल किया था। उस समय मातृभूमि की रक्षा करते हुए हमारे 10 शूरवीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। हमारे बल के लिए यह गौरव की बात है कि हमारे इन निर्भीक और पराक्रमी जवानों के बलिदान को राष्ट्रीय स्तर पर पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाते हैं। देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी तथा संपूर्ण देश का विश्वास हमारे साथ है। सहायक कमांडर जय सिंह जाट, निरीक्षक वासुदेव सहित दर्जनों जवान मौजूद थे। रेल थाना कतरास परिसर में श्रद्धांजलि देने वालों में थानेदार बीएन ठाकुर, सहायक अवर निरीक्षक सुरेश यादव, प्रह्लाद कुमार सिंह सहित महिला व पुरुष जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी