पीएम आवास, पशुपालन योजना का लाभ लेने उमड़ी भीड़

कलियासोल प्रखंड के एलाकेंद पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:47 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:47 PM (IST)
पीएम आवास, पशुपालन योजना का लाभ लेने उमड़ी भीड़
पीएम आवास, पशुपालन योजना का लाभ लेने उमड़ी भीड़

संस, कालूबथान : कलियासोल प्रखंड के एलाकेंद पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। कलियासोल सीओ दिवाकर दुबे, जिप सदस्य दिलमोहम्मद एवं मुखिया रीता मंडल ने शुभारंभ कराया।

सीओ दिवाकर दूबे ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एक ही जगह पर जनता की समस्याओं को दूर करना है। उन्होंने कार्यक्रम के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में केसीसी लोन, धान क्षति, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, पीएम आवास, पशुपालन, जेएसएलपीएस के तहत फुलो झानू आशीर्वाद योजना, चापाकल, श्रम कार्ड, बाल विकास, मतदाता सूची में नाम, सुकन्या योजना,जाब कार्ड, शेड निर्माण, का सैकड़ों आवेदन जमा किया गया। शिविर में वैक्सीन कार्यक्रम भी चलाया गया। सीओ दिवाकर दूबे ने कई महिलाओं को जेएसएलपीएस के तहत दस हजार रुपये का बिना ब्याज के लोन का स्वीकृत पत्र दिया। मौके पर प्रखंड के कर्मचारी व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

-----------------------

पीडीएस दुकानदारों पर अनाज कम देने का आरोप

संवाद सहयोगी, गोमो बाजार: गोमो उत्तर पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया। शुभारंभ बीडीओ राजेश एक्का, सीओ विकास कुमार त्रिवेदी, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, पंचायत प्रधान हसबुन निशा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। ग्रामीण अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पंचायत सचिवालय पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन, जमीन का दाखिल-खारिज करवाने, दिव्यांग प्रमाण पत्र सहित कई मामले का आवेदन जमा किया गया। सीओ विकास कुमार त्रिवेदी ने फरियादी से मिलकर कई मामलों को तत्काल सुलझा दिया। पीडीएस दुकानदार के खिलाफ वजन से कम राशन देने का मामले को लेकर हंगामा होने लगा। जहां कई पीडीएस दुकानदारों को कम राशन देने की मामले पर सीओ ने विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने अन्य कई मामलों को शीघ्र निष्पादन करने का आश्वासन दिया। कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नाटक में बिचौलियों से बचने तथा अपने अधिकार के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।

मौके पर मैजुद्दीन अंसारी उर्फ मुखिया, उप प्रधान हन्नान अंसारी, इरफान अंसारी, बबलू अंसारी, संजय सिंह, प्रवीण कुमार, कुलदीप कुमार, परमेश्वर चौधरी, साकेत सिन्हा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी