पाथरगड़िया खदान में कर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट

संवाद सहयोगी महुदा पाथरगडिया खदान पर मंगलवार की रात अपराधियों ने कर्मियों को बंधक बनाक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 08:34 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 08:34 PM (IST)
पाथरगड़िया खदान में कर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट
पाथरगड़िया खदान में कर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट

संवाद सहयोगी, महुदा: पाथरगडिया खदान पर मंगलवार की रात अपराधियों ने कर्मियों को बंधक बनाकर ट्रांसफॉर्मर का क्वायल समेत अन्य कीमती सामान लूटकर ले गए। हाजिरी लिपिक नारायण चंद्र गोराई ने बताया कि अपराधियों की संख्या करीब 25 के आसपास थी। रात करीब 12.30 बजे हाजिरी घर को घेर लिया तथा हथियार के बल पर यहां मौजूद कर्मियों को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया। सबका मोबाइल भी छीन लिया। माइनिग सरदार पीके रजवार, फोरमेन कोकिल गोराई, हाजरी बाबू नारायण चन्द्र गोराई, धीरेन राय, फनील महतो, मधुसुदन मिश्रा एवं सागर रजक ड्यूटी में मौजूद थे। कर्मियों को बंधक बनाने के बाद कुछ अपराधी ट्रांसफार्मर का सामान खोलने लगे तथा कुछ अपराधी स्वीच घर में रखे सेफ्टी लैंप, वेल्डिग मशीन का क्वायल तथा कई चार्जर ले लिया। लगभग डेढ़ घंटे तक लूटपाट के बाद सभी अपराधी वहां से चले गए। जाने से पहले अपराधियों ने सभी का मोबाइल वापस कर दिया। अपराधियों के जाने के बाद घटना की सूचना पाकर महुदा थाना की पुलिस कोलियरी पहुंची। पुलिस ने कोलियरी के आस पास खोजबीन किया, लेकिन अपराधियों का पता नहीं चला। कर्मियों ने बताया कि कोलियरी में कई बार लूट की घटना घट चुकी है, लेकिन कभी कोई अपराधी नहीं पकड़ाया। तीन दिन पहले भी कर्मियों को बंधक बनाकर लूट का प्रयास किया था, लेकिन ग्रामीणों के पहुंच जाने से अपराधियों को भागना पड़ा था। कोलियरी में लगातार हो रही लूट की घटनाओं से कर्मियों में दहशत है। कर्मियों ने कोलियरी प्रबंधन से सुरक्षा की व्यवस्था की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी