चैतूडीह के डेको आउटसोर्सिंग में बदमाशों का हमला, छह घायल

संवाद सहयोगी कतरास गुरुवार की मध्य रात हरवे हथियार से लैस बदमाशों के दल ने कतरास क्षे˜

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 05:38 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 05:38 PM (IST)
चैतूडीह के डेको आउटसोर्सिंग में बदमाशों का हमला, छह घायल
चैतूडीह के डेको आउटसोर्सिंग में बदमाशों का हमला, छह घायल

संवाद सहयोगी, कतरास: गुरुवार की मध्य रात हरवे हथियार से लैस बदमाशों के दल ने कतरास क्षेत्र के चैतूडीह कोलियरी में संचालित डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्यस्थल पर हमला बोल दिया। वहां कार्यरत कर्मियों के साथ मारपीट की। मशीनों से उतारकर आपरेटर की पिटाई की। दो वाहनों को क्षति पहुंचाई। बदमाशों के आतंक से वहां अफरातफरी मच गई। अपराधियों का कहना था कि पहले कंपनी हमसे बात करे। इसके बाद काम करे। कहा कि स्थानीय बेरोजगार को रखना होगा। कर्मी जान बचाकर वहां से भागे और गजलीटांड स्थित कंपनी के कैंप में घटना की सूचना दी। इस घटना में आधा दर्जन कर्मी जख्मी हो गए। इसमें चार को गंभीर चोट व अन्य को आंशिक चोट आई है। जख्मियों का इलाज कराने के बाद कैंप लाया गया। जख्मियों ने बताया कि सभी हमलावर अपना चेहरा ढंके हुए थे। वे लाठी हाकी स्टीक व धारदार हथियार से लैस थे। घटना रात करीब एक बजे की है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। जख्मियों से घटना की जानकारी लेने के बाद हमलावरों को चिह्नित करने का काम शुरू हो गया है।

जख्मी कर्मियों में दिलीप कुमार मिश्रा, अमित प्रसाद, सीताराम पंडित, दिनेश कुमार के अलावा भोला पासवान, दिनेश राम आदि शामिल हैं। आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने घटना के बाबत कतरास थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की।

--------------------

कंपनी के कर्मी व अधिकारी असुरक्षित हैं। सुरक्षा के बिना यहां काम करना संभव नहीं है।

मधु सिंह, महाप्रबंधक, डेको

chat bot
आपका साथी