खनन विभाग की टीम ने बिना चालान के चार वाहनों को पकड़ा, तीन को भेजा जेल

खनन विभाग की टीम ने बुधवार को बिना चालान के चार ट्रकों को जब्त कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:54 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 08:54 PM (IST)
खनन विभाग की टीम ने बिना चालान के चार वाहनों को पकड़ा, तीन को भेजा जेल
खनन विभाग की टीम ने बिना चालान के चार वाहनों को पकड़ा, तीन को भेजा जेल

संवाद सहयोगी, महुदा: खनन विभाग की टीम ने बुधवार को खनिजों के अवैध परिवहन को लेकर जांच अभियान चलाया। महुदा थाना क्षेत्र के लोहपिटी मोड़ के पास जांच के दौरान दौरान कोयला लदा एक ट्रक, गिट्टी लदा दो हाइवा व बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया। वाहनों पर लदे सामग्री का चालान नही पाया। टीम ने खनिज चोरी व खनन राजस्व की क्षति पहुंचाने के आरोप में लिखित प्रतिवेदन के साथ जब्त चारों वाहन समेत हिरासत में लिए चालक दीपंकर देवनाथ, रूपलाल महतो, धर्मेंद्र चौहान,को महुदा पुलिस के हवाले कर दिया। खान निरीक्षक सुनील कुमार एवं दिलीप कुमार ने बताया कि महुदा थाना क्षेत्र में सरकारी खनिज संपदा जैसे कोयला पत्थर व बालू की व्यापक पैमाने पर चोरी व तस्करी सूचना के आधार पर जांच अभियान चलाया गया। ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा। चिप्स से लदा दो हाइवा निमियाघाट से लोड होकर बोकारो ले जाया जा रहा था। जांच अभियान में महुदा के थाना प्रभारी हीरालाल तिर्की भी शामिल थे। महुुुुुुदा थाना की पुलिस मामला दर्ज कर हिरासत में लिए गए तीनों आरोपितों को कोर्ट ले गई, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी