प्रशासनिक टीम ने आउटसोर्सिंग स्थलों का किया निरीक्षण

ईसीएल मुगमा एरिया की कोलियरी व आउटसोर्सिंग स्थलों के आसपास का अधिकारियों ने निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:40 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:40 PM (IST)
प्रशासनिक टीम ने आउटसोर्सिंग स्थलों का किया निरीक्षण
प्रशासनिक टीम ने आउटसोर्सिंग स्थलों का किया निरीक्षण

संस, मुगमा/गलफरबाड़ी : ईसीएल मुगमा एरिया की कोलियरी व आउटसोर्सिंग स्थलों के आसपास और अवैध खनन स्थलों से धड़ल्ले से हो रही कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिए सोमवार की शाम एग्यारकुंड प्रखंड सीओ अमृता कुमारी, एसडीपीओ पितांबर सिंह खेरवार, निरसा थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने कापासारा आउटसोर्सिंग क्षेत्र का निरीक्षण किया। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने राजा कोलियरी व चापापुर कोलियरी आउटसोर्सिंग परिसर स्थल का निरीक्षण किया। कापासारा आउटसोर्सिंग में पुलिस प्रशासन के वाहन को देख कोयला चोर भाग खड़े हुए। आउटसोर्सिंग परिसर में सन्नाटा पसर गया। एसडीपीओ ने बताया कि ईसीएल मुगमा एरिया में पड़नेवाली विभिन्न कोलियरियों व आउटसोर्सिंग स्थलों से हो रही कोयला चोरी पर अंकुश लगाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इस दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश विभागीय अधिकारियों व कर्मियों को दिया गया है। इनदिनों कापासारा आउटसोर्सिंग खदान और अवैध खनन स्थलों से धड़ल्ले से कोयले की लूट हो रही है। इसके कारण अक्सर दुर्घटनाएं भी घट रही हैं। कोयला उत्खनन में लोगों की अपनी जानें गंवानी पड़ रही हैं। रविवार को कोयला चुनने के दौरान कापासारा में एक व्यक्ति घायल हो गया है। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि इसके बाद अवैध कोयला उत्खनन कम होने की संभावना नहीं है।

chat bot
आपका साथी