20 लाख टैक्स चोरी मामले में गजराज ट्रेडर्स का संचालक रामगढ़ से गिरफ्तार

20 लाख का गुड्स एंड सर्विस टैक्स चोरी मामले में मैथन जोड़ा मंदिर के समीप के गजराज ट्रेडर्स के संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:43 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:43 PM (IST)
20 लाख टैक्स चोरी मामले में गजराज ट्रेडर्स का संचालक रामगढ़ से गिरफ्तार
20 लाख टैक्स चोरी मामले में गजराज ट्रेडर्स का संचालक रामगढ़ से गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, मैथन : 20 लाख का गुड्स एंड सर्विस टैक्स चोरी मामले में मैथन जोड़ा मंदिर के समीप अवस्थित गजराज ट्रेडर्स के संचालक हरिनारायण साहनी को पुलिस ने रामगढ़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गजराज ट्रेडर्स पर पिछले वर्ष टैक्स चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। चिरकुंडा सेल टैक्स विभाग के सीटीओ निरंजन प्रसाद सिंह ने गजराज ट्रेडर्स के संचालक हरिनारायण साहनी पर 20 लाख रुपये टैक्स चोरी का मामला दर्ज कराया था। इसके आलोक में मैथन पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही थी, लेकिन हरिनारायण साहनी फरार चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि वह रामगढ़ के भुरकुंडा में छुपा है। इसके बाद मैथन ओपी के पदाधिकारी अजय सिंह ने भुरकुंडा से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। पुलिस की कार्रवाई से चिरकुंडा क्षेत्र के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं सेल टैक्स विभाग टैक्स चोरी को लेकर किसी को भी बख्शने के मूड में नहीं है।

chat bot
आपका साथी