तोपचांची में जख्मी मिले यात्री की मौत, बस कंडक्टर व खलासी ने पीटकर बस से दिया था धक्का

संवाद सहयोगी तोपचांची तोपचांची थाना क्षेत्र के दयाबांसपहाड़ के समीप जख्मी हालत में मिले यात्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 08:44 PM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 08:44 PM (IST)
तोपचांची में जख्मी मिले यात्री की मौत, बस कंडक्टर व खलासी ने पीटकर बस से दिया था धक्का
तोपचांची में जख्मी मिले यात्री की मौत, बस कंडक्टर व खलासी ने पीटकर बस से दिया था धक्का

संवाद सहयोगी, तोपचांची: तोपचांची थाना क्षेत्र के दयाबांसपहाड़ के समीप जख्मी हालत में मिले यात्री विजय कुमार पासवान की कोलकाता में शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके साला केदार पासवान ने 23 अगस्त को स्थानीय पुलिस को शिवम बस के चालक बिरनी निवासी निसार अंसारी, खलासी सिकंदर वर्मा तथा कंडक्टर जीवलाल यादव के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। उसने अपने बहनोई को मारपीट कर धक्का देकर नीचे फेंक देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

गिरिडीह जिले के गिरीबरवाडीह निवासी केदार पासवान ने तोपचांची पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि उसके जीजा विजय पासवान 18 अगस्त को शिवम बस से कोलकाता से सवार होकर राजधनवार आ रहे थे। 19 अगस्त को सुबह राजधनवार पुलिस के द्वारा हमलोगों को यह सूचना मिली कि तोपचांची के दयाबांसपाहाड़ गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वो जख्मी हो गए हैं। पुलिस ने उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती करवा दिया है। जब हमलोग अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। उन्हें इलाज के लिए लेकर कोलकाता चले गए। शिवम बस में उन्हीं की बगल वाली सीट पर गांव के ही दिनेश कुमार बैठे थे। उनसे संपर्क करने पर बताया कि जीजा का बस के चालक, खलासी तथा कंडक्टर के साथ बकझक हुई थी, जिसके बाद उन लोगों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की और धक्का देकर उतार दिया। इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके पास एक बैग भी था, जिसमें 50 हजार रुपये और कपड़ा था। वह भी बस चालक लेकर चला गया।

chat bot
आपका साथी