लोयाबाद से चोरों ने तीन सौ फुट केबल काटा

संवाद सहयोगी लोयाबाद बुधवार की रात अपराधियों ने लोयाबाद आठ नंबर में झारखंड विद्युत बोर्ड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Aug 2021 08:13 PM (IST) Updated:Thu, 26 Aug 2021 08:13 PM (IST)
लोयाबाद से चोरों ने तीन सौ फुट केबल काटा
लोयाबाद से चोरों ने तीन सौ फुट केबल काटा

संवाद सहयोगी, लोयाबाद: बुधवार की रात अपराधियों ने लोयाबाद आठ नंबर में झारखंड विद्युत बोर्ड कातीन सौ फीट कापर केबल काट लिया। चोरी गए केबल का मूल्य करीब डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है। वारदात में केबल टावर गुड्डू अंसारी के आवास पर गिर गया, जिससे चलते छत क्षतिग्रस्त हो गय। चोरों ने उस जगह पर घटना को अंजाम दिया है, जहां से लोयाबाद थाना की दूरी महज डेढ़ से दो सौ फीट है। गुड्डू ने बताया कि रात करीब दो बजे अचानक तेज आवाज के साथ टावर उसके आवास पर गिरा। वह घबरा कर बाहर आ गया। यह एक इमर्जेंसी लाइन है जो पुटकी से आई है। जब सभी तरफ विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती थी, तो इसी से रामकनाली के विद्युत सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर में आपूर्ति की जाती है। गुड्डू ने बताया कि अपराधी चार-पांच दिनों से घटना को अंजाम देने के फिराक में था। रात में उसके आवास के बाहरी दरवाजे की कुंडी लगा दी जाती थी। वह समझ रहा था कि असामाजिक तत्वों द्वारा एसी हरकतें की जा रही है, लेकिन अब समझ में आया कि अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने के लिए ही उसके घर की कुंडी लगाई जा रही थी। रात में वह जब घर से बाहर निकला तो उसकी नजर दो अज्ञात लोगों पर पड़ी। थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने कहा कि घटना की जानकारी नहीं है। अभी तक चोरी की शिकायत भी नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी