कोयला चोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं : आइजी

संस तिसरा-अलकडीहा सीआइएसएफ के आइजी हेमराज गुप्ता ने गुरुवार को लोदना क्षेत्र के नार्थ-सा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 06:27 PM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 06:27 PM (IST)
कोयला चोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं : आइजी
कोयला चोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं : आइजी

संस, तिसरा-अलकडीहा : सीआइएसएफ के आइजी हेमराज गुप्ता ने गुरुवार को लोदना क्षेत्र के नार्थ-साउथ तिसरा कैंप, चेक पोस्ट, कोल डंप, रेलवे साइडिग व जियलगोरा सीआइएसफ कैंप का निरीक्षण किया। आइजी ने निरीक्षण के दौरान जवानों से बातचीत की। ड्यूटी के दौरान सुरक्षा की क्या व्यवस्था है। इसकी भी जानकारी ली। उन्होंने कहा की किसी भी कीमत पर क्षेत्र में कोयला चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस बाबत जवानों को कोयला चोरी रोकने के सख्त निर्देश दिए। मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने की बात कही। कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर अपने उच्च अधिकारी को बताएं। डीआइजी विनय काजला ने कहा कि हमारे जवान विपरीत परिस्थितियों में भी काम करते हैं। मौके पर समादेष्टा शेखर रमोला, उप समादेष्टा विश्वनाथ एस, विनय कुमार वर्मा, सहायक समादेष्टा एनएन मिश्रा, इंस्पेक्टर जेपी जिज्ञासु, संजय कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी