भलिया देवी की हत्या के बाद बेटे ने लगाई इंसाफ की गुहार

संस कतरास तिलाटांड़ महतो टोला की 63 वर्षीय महिला भलिया देवी की हत्या की घटना को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 08:31 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 08:31 PM (IST)
भलिया देवी की हत्या के बाद बेटे ने लगाई इंसाफ की गुहार
भलिया देवी की हत्या के बाद बेटे ने लगाई इंसाफ की गुहार

संस, कतरास: तिलाटांड़ महतो टोला की 63 वर्षीय महिला भलिया देवी की हत्या की घटना को लेकर उसके तीनों बेटे प्रदीप महतो, बैजनाथ महतो व सुधीर महतो ने अपने पूरे परिवार के साथ रविवार की देर शाम मंदिर प्रांगण में पत्रकार वार्ता की। कहा कि आरोपित सरेआम घूम रहे हैं। पुलिस उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर इंसाफ दिलाए। अभी तक मात्र दो लोगों को ही पुलिस ने जेल भेजा है। प्रदीप ने कहा कि हत्याकांड का एक नामजद आरोपित सुनील महतो के चहेते हम सबकी रेकी कर रहे हैं। रात में स्कार्पियो पर सवार होकर मोहल्ले में भय का वातावरण तैयार किया जा रहा है। दो दिन पूर्व सोहन विश्वकर्मा के साथ एनसीसी की वर्दी में आए संदिग्ध लोगों की पूरी हरकत को मोहल्ले के लोगों ने देखा है। वे आरोपित सुनील के बंद घर से सामान ले गए। प्रदीप व अन्य ने कहा कि उमाचरण अपने रिश्तेदार सुनील को बचाने के लिए कूचक्र रच रहा है, ताकि हत्या की घटना को दुर्घटना का रूप दिया जा सके। पत्रकार वार्ता में भोला, महतो, मुंद्रिका देवी, दीपक सिंह आदि शामिल थे। मालूम हो कि बुधवार को श्राद्धकर्म के दौरान महापात्र को भोजन कराने के स्थल को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें भलिया देवी नामक महिला की मौत हो गई थी।

chat bot
आपका साथी