मारपीट मामले में बरोरा पुलिस ने दो नामजद, 15-20 अज्ञात पर किया केस

संस बरोरा झामुमो नेता बीरेंद्र पांडेय के भतीजा सुमित कुमार पांडेय के साथ हुई मारपीट क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:08 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:08 PM (IST)
मारपीट मामले में बरोरा पुलिस ने दो नामजद, 15-20 अज्ञात पर किया केस
मारपीट मामले में बरोरा पुलिस ने दो नामजद, 15-20 अज्ञात पर किया केस

संस, बरोरा: झामुमो नेता बीरेंद्र पांडेय के भतीजा सुमित कुमार पांडेय के साथ हुई मारपीट के मामले में बरोरा पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सुमित की शिकायत पर दो नामजद सहित 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज की गई है। जिसमें भुरुंगिया निवासी राहुल सिंह व किशोर रवानी का नाम दिया गया है। पांडेय ने शिकायत में कहा है कि आरोपियों पर एकमत होकर मारपीट करने तथा रुपये छीनकर कार को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया गया है। मालूम हो कि तरंगा निवासी झामुमो नेता बीरेंद्र के भतीजा सुमित नौ जून की रात्रि करीब 8:30 बजे अपने घर तरंगा से क्रेशर का सामना लेने के लिये दो लोगों के साथ कार से गोविदपुर जा रहे थे। हरिणा-जमुआटांड़ के बीच मोटरसाइकिल सवार के साथ ओवरटेक करने को लेकर बाताबाती हुई। जब वह मुराईडीह ऑफिस के पास पहुंचे तो पीछे से छ सात मोटरसाइकिल पर सवार लोग उसे रुकने पर मजबूर कर दिया। कार रोकते ही वे लोग सुमित के साथ मारपीट कर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया था। इस संबंध में सुमित ने बरोरा थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई कि मांग की थी। समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी