विवाहिता ने एसएसपी को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई

संस महुदा कांड्रा निवासी किशोर हाड़ी की विवाहित पुत्री ने वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद को लि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 07:48 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 07:48 PM (IST)
विवाहिता ने एसएसपी को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई
विवाहिता ने एसएसपी को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई

संस, महुदा: कांड्रा निवासी किशोर हाड़ी की विवाहित पुत्री ने वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद को लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। कहा कि उसकी शादी 13 मार्च 2020 को देवघर जिले के चित्रा थाना अंतर्गत कुकराहा ग्राम निवासी स्व. कारू हाड़ी के पुत्र नेपाल हाड़ी के साथ हुई थी। शादी के दूसरे दिन ही पति ने दहेज के लिए मुझे प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। महुदा थाना में 10 जुलाई 2020 को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी। आरोप लगाया कि जेल से निकलने के बाद मेरे पति एवं उसके परिवारवाले केस वापस लेने के लिए दबाव डाल रहे हैं। केस नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। इसकी शिकायत मिलने के बाद अखिल भारतीय मानवाधिकार संघ के राष्ट्रीय सचिव सुनील किस्पोट्टा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए एक जांच कमेटी का गठन कर धनबाद जिला अध्यक्ष राखी देवी, मृन्मय बाउरी, सूरज कुमार हरि से इसकी जांच कराई। पीड़िता की शिकायत सही पाए जाने के बाद राष्ट्रीय सचिव खुद पीड़िता के साथ धनबाद पहुंचे और लिखित शिकायत वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में जमा किया। उन्होंने जिला प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच करने एवं दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी