श्यामपुर बी कोलियरी में कोलकर्मियों को पीटकर केबल की लूट

संवाद सहयोगी निरसा ईसीएल मुगमा एरिया अंतर्गत श्यामपुर बी कोलियरी के हॉलेज घर के समीप च

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 09:59 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 09:59 PM (IST)
श्यामपुर बी कोलियरी में कोलकर्मियों को पीटकर केबल की लूट
श्यामपुर बी कोलियरी में कोलकर्मियों को पीटकर केबल की लूट

संवाद सहयोगी, निरसा : ईसीएल मुगमा एरिया अंतर्गत श्यामपुर बी कोलियरी के हॉलेज घर के समीप चारदीवारी में सेंधमारी कर केबल लुटेरों के दल ने सुरक्षा व कोल कर्मियों को बंधक बनाकर दो हैंडसेट माइक, 20 मीटर केबल व मोबाइल लूट लिया। इस दौरान केबल लुटेरों ने कोल कर्मियों की भर्ती पिटाई भी की। सूचना पाकर ईसीएल का गश्ती दल पहुंचा, लेकिन उसके पूर्व ही केबल लुटेरे भागने में सफल रहे। इस संबंध में ईसीएल प्रबंधन द्वारा निरसा थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

जानकारी देते हुए सुरक्षाकर्मी तिलक सिंह, सीमंतो मंडल, श्रीमंतो मंडल, किशन बाउरी और कोल कर्मी लखीराम मांझी व बलदेव माझी ने बताया कि शुक्रवार की रात 1:30 बजे 25 से 30 तक की संख्या में केबल लुटेरे हालेज घर के बगल की चारदीवारी में सेंधमारी कर कोलियरी कार्यालय परिसर में प्रवेश किए। उस वक्त वे लोग हॉलेज घर व उसके आसपास पहरेदारी कर रहे थे। केबल लुटेरे आकर हरवे हथियार दिखाते हुए हमलोगों की पिटाई करने लगे। उसके बाद हमलोगों को बंधक बनाकर भूमिगत खदान के अंदर ले गए। खदान के अंदर ले जाकर एक जगह बैठा दिया। चार-पांच लुटेरे आसपास पहरेदारी करने लगे। इस दौरान केबल लुटेरों ने सुरक्षाकर्मी तिलक सिंह व श्रीमंतो मंडल का मोबाइल छीनकर उसे तोड़ दिया। सुरक्षाकर्मी किशन बाउरी व सीमंतो मंडल का मोबाइल छीनकर अपने पास रख लिया। केबल लुटेरे भुजाली, राड कुल्हाड़ी लाठी-डंडों से लैस थे। उनके हाथ में थैला था जिसमें बम रखे जाने की बात लुटेरे बोल रहे थे। उसके बाद इत्मीनान से केबल लुटेरों ने भूमिगत खदान के अंदर से लगभग 20 मीटर केबल काट लिया और उसे लेकर बाहर आ गए। खदान के बाहर आकर स्टोर रूम का ताला तोड़कर वहां रखे दो हैंड माइक सेट भी लेते गए।

सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि केबल लुटेरों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच होगी। सभी आपस में बंगला, हिदी व खोरठा में बातचीत कर रहे थे। लुटेरों ने अपने चेहरे को गमछा व रुमाल से ढक रखा था। ज्यादातर केबल लुटेरे हाफ पैंट व गंजी में थे।

------------------

वर्जन :

लूटे गए केबल की कीमत लगभग पांच हजार है। केबल लुटेरे माइकिग सिस्टम ले गए हैं जिसकी कीमत लगभग चार हजार है। समय पर सूचना मिल जाने व गश्ती दल के आ जाने से केबल लुटेरे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुए।

पीके सिंह, प्रबंधक, श्यामपुर बी कोलियरी

chat bot
आपका साथी