International Olympic Day 2021: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर मिनी मैराथन के विजेता बने अजय

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर बुधवार को धनबाद जिला वॉलीबाल संघ व वॉलीबाल कोचिंग सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में हीरापुर चिल्ड्रेन पार्क वॉलीबॉल मैदान से मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। बुधवार की सुबह वॉलीबाल मैदान से मैराथन आरंभ हुआ जो रणधीर वर्मा चौक से वॉलीबाल स्टेडियम में पहुंचकर खत्म हुआ।

By Atul SinghEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:59 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:22 PM (IST)
International Olympic Day 2021: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर मिनी मैराथन के विजेता बने अजय
मिनी मैराथन के विजेता अजय कुमार बने। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

मैथन, जेएनएन : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर बुधवार को धनबाद जिला वॉलीबाल संघ व वॉलीबाल कोचिंग सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में हीरापुर चिल्ड्रेन पार्क वॉलीबॉल मैदान से मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। बुधवार की सुबह वॉलीबाल मैदान से मैराथन आरंभ हुआ जो रणधीर वर्मा चौक, डीआरएम चौक, पूजा टॉकीज, कंबाइंड बिल्डिंग, सिटी सेंटर गोल्फ ग्राउंड होते हुए वॉलीबाल स्टेडियम में पहुंचकर खत्म हुआ। मिनी मैराथन में जिले के राष्ट्रीय व जिला स्तरीय वॉलीबॉल के 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कोविड-19 महामारी को देखते हुए कम खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया था। मिनी मैराथन के विजेता अजय कुमार बने। जबकि दूसरा स्थान रिशु राज, तीसरा स्थान कन्हैया यादव, चौथा स्थान राजदीप पाल व पांचवा स्थान रेलवे के पंकज कुमार ने प्राप्त किया। खिलाड़ियों को वॉलीबाल स्टेडियम के ग्रीन रूम में 27 जून दिन रविवार को मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके पूर्व सुबह 6:30 बजे मिनी मैराथन का उद्घाटन पूर्व पदक विजेता एथलीट व राष्ट्रीय जनता दल के युवा जिला अध्यक्ष राजेश सिन्हा ने फ्लैग दिखाकर किया। मौके पर जिला वॉलीबाल संघ के महासचिव सूरज प्रकाश लाल, झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रमेश टूडू, प्रभात रंजन दिलीप सिंह चौधरी, रोहित कुमार मिश्रा, सुमन यादव, नीतू बाउरी,मनीषा मुर्मू उपस्थित थे

 तेतुलियाटांड के समीप झमाडा का 24 इंच का पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, इलाके मे जलापूर्ति ठप्प

 तेतुलमारी दो दिन पुर्व तेतुलमारी के तेतुलियाटांड के समीप झमाडा का 24 इंच की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जानेसे तेतुलमारी सहीत नया मोड,सिजुआ,अंगारपथरा,कतरास, छाताबाद आदि जगहों पर पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है, लोगों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड रहा है। झमाडा कर्मियों ने बताया कि मंगलवार को इन इलाकों में जलापूर्ति कराना था, तिलाटांड वाटर रिजर्वायर से जैसे ही पानी खोला गया की तेतुलियाटांड के पास अचानक पाइप क्षतिग्रस्त हो गया और सैकड़ों गैलन पानी बर्बाद हो गया। यह देखकर हम लोगों ने इसकी सूचना विभाग के अधिकारी व कर्मियों को दिया। बुधवार की सुबह उक्त स्थान पर मरम्मती कार्य शुरू कराया गया। झमाडा के मीटर रीडर सुरेशचंद्र मंडल ने बताया कि पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई है, कर्मी मरम्मती कार्य में जुट ग‌ए है, मरम्मती कार्य पूरा होने के बाद ही इलाके में जलापूर्ति सामान्य कराया जाएगा।

बताया जाता है कि उक्त स्थान पर पाइपलाइन पिछले दो माह में 3 बार क्षतिग्रस्त हुई है। यह बात इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोगों की बात माने तो पाइप लाइन मरम्मती करने में अनियमितता बरती जाने के चलते हीं उक्त स्थान पर अक्सर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होती है।

chat bot
आपका साथी