धनबाद में क्रिकेटरों को टूर्नामेंट खेलने के लिए देना होगा कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट

श्रवण कुमार मैथन कोरोना महामारी के कारण डेढ़ साल से बंद खेल की गतिविधियां धीरे-धीरे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:23 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:23 PM (IST)
धनबाद में क्रिकेटरों को टूर्नामेंट खेलने के लिए देना होगा कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट
धनबाद में क्रिकेटरों को टूर्नामेंट खेलने के लिए देना होगा कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट

श्रवण कुमार, मैथन : कोरोना महामारी के कारण डेढ़ साल से बंद खेल की गतिविधियां धीरे-धीरे शुरू होने लगी है। धनबाद क्रिकेट संघ भी कोरोना गाइडलाइन के तहत क्रिकेट का नया सत्र आरंभ करने की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए धनबाद क्रिकेट संघ ने सभी निबंधित क्लबों व खिलाड़ियों के कोरोनारोधी टीका लेने को लेकर एडवाइजारी जारी की है। इसके तहत डीसीए के क्रिकेट टूर्नामेंट में 18 वर्ष के ऊपर के वैसे खिलाड़ी ही शिरकत कर पाएंगे जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है। खिलाड़ियों को दोनों डोज का सर्टिफिकेट डीसीए को जमा करना होगा तभी उन्हें खेलने की अनुमति दी जाएगी । इस संबंध में संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर कहा है कि 18 वर्ष से अधिक आयु के संघ से जुड़े सारे खिलाड़ी और अंपायर कोरोनारोधी टीका अवश्य ले लें।

वैश्विक आपदा से क्रिकेट समेत पूरा खेल जगत प्रभावित हुआ है। इस कारण डेढ़ वर्ष से खेल गतिविधियां पूरी तरह ठप है। हालांकि, हाल के कुछ दिनों में कोरोना के मामले में आई गिरावट से यह उम्मीद जगी है कि कुछ समय बाद स्थितियां सामान्य हो जाएंगी। धनबाद क्रिकेट संघ भी सत्र 2021-22 के आयोजन की तैयारियों में जुट गया है। संभावना है कि एक सितंबर से नए सत्र के लिए क्लबों व खिलाड़ियों का निबंधन शुरू हो जाएगा, लेकिन इस बार वैसे ही खिलाड़ियों का निबंधन हो सकेगा जो वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हों। डीसीए के टूर्नामेंट में में भाग लेने के लिए 18 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट देना होगा तभी वे रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।

18 वर्ष से नीचे के खिलाड़ियों को देना होगा कोरोना टेस्ट का सर्टिफिकेट

जहां 18 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ियों के लिए कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य किया गया है। 18 वर्ष से नीचे की आयु के खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए कोरोना टेस्ट का सर्टिफिकेट देना होगा। धनबाद क्रिकेट संघ के अंदर 18 वर्ष से ऊपर के डेढ़ से दो हजार और 18 वर्ष से नीचे पांच सौ से एक हजार खिलाड़ी हैं।

डीसीए आफिशियल के लिए भी वैक्सीन अनिवार्य

डीसीए के महासचिव महासचिव विनय कुमार सिंह ने कहा कि खिलाड़ी ही नहीं संघ के आफिशियल, अंपायर समेत ग्राउंड्स मेन के लिए भी कोरोना वैक्सीन को अनिवार्य किया गया है। खिलाड़ियों को कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट देना होगा। इसके लिए सभी क्लबों से खिलाड़ियों की सूची मांगी गई है जिन्होंने वैक्सीन लगा ली है। अगर किसी खिलाड़ी को वैक्सीन लेने में परेशानी आ रही हो तो वे संघ से संपर्क कर सकता है। जरूरत पड़ने पर कैंप लगाकर खिलाड़ियों को वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था की जाएगी।

chat bot
आपका साथी