इंडवेल कंपनी को हराकर सिक्योरिटी टीम ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

निरसा : एमपीएल साइड ऑफिस ग्राउंड में शुक्रवार को दो दिवसीय एमपीएल चैंपियंस क्रिकेट ट्रॉफी 2020 का शु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Feb 2020 08:02 PM (IST) Updated:Sat, 01 Feb 2020 08:02 PM (IST)
इंडवेल कंपनी को हराकर सिक्योरिटी टीम ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
इंडवेल कंपनी को हराकर सिक्योरिटी टीम ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

निरसा : एमपीएल साइड ऑफिस ग्राउंड में शुक्रवार को दो दिवसीय एमपीएल चैंपियंस क्रिकेट ट्रॉफी 2020 का शुभारंभ हुआ। खेल का उदघाटन ने निरसा के अंचलाधिकारी एमएन मंसूरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार राय एवं एमपीएल के वरीय पदाधिकारी सुरेश खेतवानी, सीबी सिंह, जगमीत सिंह सिद्धु, डीके गंगवाल, गोपाल बर्णवाल, जेपी चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। फाइनल एमपीएल सिक्योरिटी व एमपीएल की इंडवेल कंपनी की टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर एमपीएल की सिक्योरिटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल आठ ओवर में 137 रन बनाए। वहीं जवाबी पारी खेलते हुए इंडवेल कंपनी की टीम ने मात्र 77 रन बना सकी। इससे एमपीएल की सिक्योरिटी विजेता तथा इंडवेल कंपनी की टीम उपविजेता रही। क्रिकेट महाकुंभ के सेमीफाइनल में एमपीएल सिक्योरिटी, डेको कंपनी, इंडवेल एवं एसएमसीएस की टीम पहुंची। शनिवार को फाइनल मैच के विजेता व उपविजेता टीम को निरसा डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, एमपीएल के वरीय पदाधिकारी सुरेश खेतवानी, जगमीत सिंह सिद्धु, एमएस रहमान, शिशिर सिंह ने ट्रॉफी प्रदान किया। मैन ऑफ द सिरीज का पुरस्कार मो. सज्जाद को दिया गया। एमपीएल के सीइओ रमेश झा ने खेल मैदान में पहुंच कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। वहीं चीफ ओएंडएम जगमीत सिंह सिद्धु ने सभी प्रतियोगियों की हौसला आफजाई करते हुए जीवन के हर आयाम में टीम एवं खेल भावना की उपयोगिता पर बल दिया। मौके पर एमपीएल पदाधिकारी एससी पांडेय, सतीश कुमार, समीर पांडव, मनोज समैयार, संदीप खेड़वाल, कुंदन राज, विप्पलव चटर्जी, रुपेश सिंह, संजीव सिन्हा, विकास कुमार, प्रशांत देशमुख, गोपाल बर्णवाल, अजय कुमार, निलेश अंबर, श्रीकांत दास, अमीत चटर्जी, राघव राजन, हरिशंकर सिंह, राजकुमार सहित काफी संख्या में अधिकारियों एवं कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम का उदघोषण एवं धन्यवाद ज्ञापन जेपी चौधरी ने किया।

chat bot
आपका साथी