गोमो में रेलवे ट्रैक में आई दरार, राजधानी समेत कई ट्रेनें हुईं प्रभावित

गोमो हावड़ा रेलखंड पर खेशमी रेल फाटक के पास रविवार की सुबह ट्रैक में दरार आने के कारण राजधानी समेत कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। डाउन मेन लाइन में दरार आई थी।

By Deepak PandeyEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 11:53 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 11:53 AM (IST)
गोमो में रेलवे ट्रैक में आई दरार, राजधानी समेत कई ट्रेनें हुईं प्रभावित
गोमो में रेलवे ट्रैक में आई दरार, राजधानी समेत कई ट्रेनें हुईं प्रभावित

संवाद सहयोगी, गोमो। गोमो हावड़ा रेलखंड पर खेशमी रेल फाटक के पास रविवार की सुबह ट्रैक में दरार आने के कारण राजधानी समेत कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। गेट नंबर 9बी/ टी3 एम/एल के पास डाउन मेन लाइन में दरार आई थी, जिसके कारण करीब सवा दो घंटे सियालदह राजधानी समेत कई ट्रेनें गोमो स्टेशन में खड़ी रहीं। इस दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। मामले की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन मरम्मत में जुट गया।

जानकारी के अनुसार, रविवार तड़के 3:25 में अचानक सिग्नल लाल हो गया। दरअसल उक्त क्षेत्र ट्रैक सर्किट एरिया होने के कारण लाइन में किसी भी तरह की त्रुटि होने पर सिग्नल नहीं मिल पाता है। जांच करने पर लाइन में दरार दिखी। घटना की सूचना मिलते ही सीवाइएमबीसी मंडल, पीडब्ल्यूआइ के बीसी साहा सहित अन्य अधिकारी व गैंगमैन पहुंचे और लाइन की मरम्मत कर सुबह 5:40 से सभी गाडिय़ों का आवागमन सुचारू कराया। इस दौरान फाटक बंद रहने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। वहीं गोमो स्टेशन में नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, पटना धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस, ग्वालियर हावड़ा एक्सप्रेस खड़ी रही। 

chat bot
आपका साथी