Dhanbad: पांच अक्टूबर को धनबाद में आयोज‍ित होगा मार्क्सवादी युवा मोर्चा का सम्मेलन

मार्क्सवादी युवा मोर्चा जिला कमेटी की एक बैठक मासस केंद्रीय कार्यालय टेंपल रोड पुराना बाजार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो ने की एवं संचालन राणा चटराज ने किया। बैठक में मुख्य रूप से मासस जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू मुख्य रूप से उपस्थित थे।

By Atul SinghEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 03:46 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 03:46 PM (IST)
Dhanbad: पांच अक्टूबर को धनबाद में आयोज‍ित होगा मार्क्सवादी युवा मोर्चा का सम्मेलन
मार्क्सवादी युवा मोर्चा जिला कमेटी की एक बैठक मासस केंद्रीय कार्यालय टेंपल रोड, पुराना बाजार में संपन्न हुई।

जागरण संवाददाता, धनबाद : मार्क्सवादी युवा मोर्चा जिला कमेटी की एक बैठक मासस केंद्रीय कार्यालय टेंपल रोड, पुराना बाजार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो ने की एवं संचालन राणा चटराज ने किया। बैठक में मुख्य रूप से मासस जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से मार्क्सवादी युवा मोर्चा जिला सम्मेलन 5 अक्टूबर को धनबाद में आयोजित करने का निर्णय लिया गया ।

बैठक को संबोधित करते हुए मासस जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू ने कहा कि समाज का रीढ़ यदि मजदूर वर्ग है तो भुजा युवा वर्ग है।

आज युवाशक्ति जो किसी भी विकट परिस्थितियों में बदलाव करने की उसमें क्षमता है, लेकिन आज पुनः पूंजीवादी साम्राज्य चरित्र से ग्रसित होकर भटकाव की ओर है। देश एवं समाज की हालात काफी बदतर स्थिति में है । इसका सबसे बड़ा शिकार युवा वर्ग है । अब धीरे- धीरे एक-एक कर रोजगार के तमाम संसाधन ठप एवं बंद हो रहे हैं लेकिन जो आक्रोश युवा शक्ति में होनी चाहिए वह वह दिखाई नही दे रही है इसलिए आज जरूरत है युवा शक्ति को सही चिंतन के द्वारा एक क्रांतिकारी परिवर्तन करने की तभी देश एवं समाज का भला होगा । बैठक के बाद सम्मेलन को सफल बनाने के लिए 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से सुभाष चटर्जी, धर्म बाउरी,भूषण महतो,विश्वजीत राय ,वेद प्रकाश सिंह,गणेश महतो,संजीव नंदी,राजकुमार रवानी, शंकर महतो, अजय सिंह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी