कृषि बिल वापसी की खुशी में माकपा ने निकाला जुलूस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से तीन कृषि बिलों की वापसी की घोषणा पर माकपा समर्थकों ने जुलूस निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 06:47 PM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 06:47 PM (IST)
कृषि बिल वापसी की खुशी में माकपा ने निकाला जुलूस
कृषि बिल वापसी की खुशी में माकपा ने निकाला जुलूस

संस, तिसरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से तीन कृषि बिलों की वापसी की घोषणा से झरिया और इसके आसपास के किसानों, मजदूरों में हर्ष है। वामपंथी संगठन और इससे जुड़े यूनियन के लोगों में भी उत्साह का माहौल है। लोग जुलूस निकाल कर खुशी का इजहार कर रहे हैं। शनिवार को मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी मधुबन शाखा टू के सचिव कुंदन पासवान के नेतृत्व में कुजामा कोलियरी प्रांगण से मजदूरों ने बैनर और झंडे के साथ जुलूस निकाला। केंद्र सरकार की ओर से तीन कृषि बिलों को वापस लेने की खुशी में किसान आंदोलन के समर्थन में नारे लगाए गए। लोगों ने इसे किसान व मजदूर एकता की जीत बताया। जुलूस में शामिल लोग क्षेत्र के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया। इस दौरान आसमान छूती महंगाई, बेरोजगारी पर रोक लगाने की मांग सरकार से की। महंगाई पर लगाओ लगाम नहीं तो होगा चक्का जाम, मजदूर विरोधी श्रम कानून वापस लो आदि नारे भी लगाए गए। लोगों ने सरकार पर खूब निशाना साधा। चेतावनी दी कि श्रम कानून में बदलाव किया गया तो कोलियरियों में आर्थिक नाकेबंदी भी की जाएगी। कोयला उत्पादन और डिस्पैच को ठप कर दिया जाएगा।

कार्यक्रम में शाखा सचिव कुंदन पासवान, गुड्डू चौहान, चंदन चौहान, राज बेलदार, सचिन पासवान, ओम प्रकाश पासवान, अर्जुन रविदास, कुमार पासवान, मुकेश कुमार पासवान, भीम पासवान, रोशन देवी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी