Dhanbad Politics: 9 को अगस्त क्रांति दिवस और 15 को स्वाधीनता दिवस मनाने की तैयारी में जुटे कार्यकता

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से बुधवार को कुसुंडा धनसार शाखा में बैठक की गई। जिसमें बताया गया कि विस्थापन मंहगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार साम्प्रदायिकता साम्राज्यवाद तथा भाजपा की केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा।

By Atul SinghEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 04:58 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 04:58 PM (IST)
Dhanbad Politics: 9 को अगस्त क्रांति दिवस और 15  को स्वाधीनता दिवस मनाने की तैयारी में जुटे कार्यकता
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से बुधवार को कुसुंडा धनसार शाखा में बैठक की गई। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जासं, धनबादः भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से बुधवार को कुसुंडा धनसार शाखा में बैठक की गई। जिसमें बताया गया कि विस्थापन, मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, साम्प्रदायिकता, साम्राज्यवाद तथा भाजपा की केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। साथ ही बताया गया कि आज सीपीआईएम ब्राइट कुसुंडा धनसार शाखा का दसवां सम्मेलन है। सम्मेलन में यह भी पारित हुआ है कि 9अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस और 15अगस्त को स्वाधीनता दिवस पर आजादी बचाओ- लोकतंत्र बचाओ- देश बचाओ दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसकी तैयारी की जा रही है। सम्मेलन की शुरुआत पार्टी का लाल झंडा शाखा सचिव गौरी कुमार चेता ने फहराकर किया तथा दीपक रवानी द्वारा शोक प्रस्ताव रखा गया। इसके अलावे पूर्व सांसद एके राय, सामाजिक कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी तथा अमरदीप सिंह के निर्धन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए खड़े होकर मौन धारण किया। जिला सचिव मंडल सदस्य राम कृष्णा पासवान ने कहा कि महंगाई कम करने का सवाल हो या रोजगार देने का सवाल हो सभी झूठे हैं। सबका साथ सबका विकास, झूठ बोलती है कैंद्र सरकार। मौके पर मजदूर नेता एस के बक्सी, पार्टी के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह मुंडा, महिला नेत्री रेणु प्रकाश, चूरू मुंडा, एडवा पूर्व जिला अध्यक्ष कमला मेहता, छबु अंसारी, सुबोध कुमार सिंह, आलोक सिन्हा आदि मौजूद थे। 

chat bot
आपका साथी