भूमि आउटसोर्सिंग में आज तक स्थानीय को कोई प्राथमिकता नहीं विरोध में मासस ने दिया धरना

मार्क्सवादी युवा मोर्चा के बैनर तले बुधवार को भूमि आउटसोर्सिंग बेस्ट मोदी डेकोर भरी में 6 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया गया धरना की अध्यक्षता मायो बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव ने किया एवं संचालन मोहन चौहान ने किया।

By Atul SinghEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 04:55 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 04:55 PM (IST)
भूमि आउटसोर्सिंग में आज तक स्थानीय को कोई प्राथमिकता नहीं विरोध में मासस ने दिया धरना
भूमिया उत्सव सिंह राजस्थान यों को प्राथमिकता नहीं देने पर मासिक ने दिया धरना।

जागरण संवाददाता, धनबाद : मार्क्सवादी युवा मोर्चा के बैनर तले बुधवार को भूमि आउटसोर्सिंग वेस्ट मोदीडीह कोलियरी में 6 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता मायुमो बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव ने किया एवं संचालन मोहन चौहान ने किया। धरना में मुख्य रूप से मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो ने कहा कि भूमि आउटसोर्सिंग में आज तक स्थानीय को कोई प्राथमिकता नहीं दी है। यहां तक कि कंपनी बाहरी मजदूरों को बहाल कर पूर्ण रूप से उनका शोषण एवं दोहन कर रहा है । कार्यरत मजदूरों से 12 घंटे काम ले रहे हैं। उनकी सुरक्षा की दृष्टिकोण से किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी गई है। परियोजना से प्रभावित रैयत, विस्थापित एंव खटकर खाने वाले मजदूर वर्गों को कंपनी में नियोजन देना होगा, नहीं तो 16 नवंबर को मायुमो भूमि आउटसोर्सिंग का अनिश्चितकालीन चक्का जाम करेंगे। मायुमो बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि राज्य के मुखिया स्थानीय बेरोजगारों को 75 फीसद रोजगार में प्राथमिक देने की बात कही है। लेकिन भूमि आउटसोर्सिंग सारे नियमों को ताक में रखकर एक भी स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन नहीं दिया है। जबकि परियोजना से प्रभावित लोग धूल- कण प्रदुषण के चपेट में है। ब्लास्टिंग से निजी आवास जर्जर अवस्था में है। कभी भी ध्वस्त हो सकता है। प्रभावित स्थानीय लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों से जूझ रहे हैं। जगदीश चौहान, विनोद चौहान,प्रिंस सिंह,प्रमोद चौहान,इमरान खान,रामकुमार बेलदार ,सुरेश चौहान , सोरभ सिंह,नंद किशोर सिंह,जितेंद्र चौहान,मिथिलेश यादव,कारू यादव,मदन चौहान,रिंकू सिंह, आधी यादव, अशोक सिंह ,विशाल सिंह, र॔जीत चौहान ,अंकित चौहान, बुंदुल चौहान, संजय चौहान, योगेश चौहान, टिंकू शर्मा, राजेश चौहान, शक्ति नोनिया, नरेश चौहान , सुरेश चौहान,विशाल सिंह,राजेश महतो,महेंद्र चौहान,दिनेश यादव,राम कुमार नोनिया,श्री चौहान,सुरज पासवान,संजु यादव,मो अजीज,बंटी चौहान ,संतोष चौहान, राम अनुज पासवान आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी