दहीबाड़ी में कोयला लदाई पर माले व झामुमो आमने-सामने

संवाद सहयोगी पंचेत बीसीसीएल सीवी एरिया की दहीबाड़ी परियोजना में डीओ ट्रकों में कोयला ल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:10 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:10 PM (IST)
दहीबाड़ी में कोयला लदाई पर माले व झामुमो आमने-सामने
दहीबाड़ी में कोयला लदाई पर माले व झामुमो आमने-सामने

संवाद सहयोगी, पंचेत : बीसीसीएल सीवी एरिया की दहीबाड़ी परियोजना में डीओ ट्रकों में कोयला लदाई के मुद्दे पर भाकपा माले व झामुमो आमने-सामने आ गए हैं। शुक्रवार को माले से संबद्ध झारखंड जनरल मजदूर यूनियन ने दहीबाड़ी में डीओ ट्रकों के समझौता के तहत हिस्सेदारी से झामुमो के मुकरने के खिलाफ परियोजना से रेलवे साइडिग तक कोयला प्रेषण का कार्य ठप कर दिया। झाजेमयू के नेता मनोरंजन मल्लिक का कहना है कि वर्ष 2009 से दहीबाड़ी परियोजना में डीओ ट्रकों का आधा हिस्सा भाकपा माले व आधा हिस्सा झामुमो के मजदूरों की लदाई को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता हुई थी। वार्ता में पुलिस व प्रशासन में सहमति बनी थी। पिछले एक दशक से सब ठीक ठाक चल रहा था। अब झामुमो 50-50 की हिस्सा से मुकर कर 60-40 देने को तैयार है जिसे हम लेने को तैयार नहीं है। इसके खिलाफ हम आंदोलन करेंगे।

झामुमो नेता बोदी हांसदा का कहना है कि 60-40 के हिस्से पर समझौता हुआ है। कहा कि डीओ ट्रकों में लोडिग का कार्य झामुमो व माले के मजदूर करते आ रहे हैं, लेकिन विवाद में गुटीय संघर्ष की संभावना बढ़ गई है। आंदोलन के दौरान सतेंद्र चौहान, मुन्ना चौहान, राजू चौहान, तपन बाउरी, नरेन राखा, विजय चौहान, सपीना देवी, राधा देवी, बचिया देवी,बालिका बाउरी, मीणा बाउरी, सीता बाउरीन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी